मनुष्य जीवन अमोलक है और ना मिले बारंबार तरुवर से पत्ता झड़े लागे ना दार.... बाबा संत पुरुषोत्तम दास

# Admin | 02 Jan, 2023

श्री झूलेलाल चालिहा महोऊत्सव महोत्सव के 38 दिन बाबा मेहर शाह दरबार सतना एमपी से संत बाबा पुरुषोत्तम दास जी साईं परसराम लाल वारी दरबार के संत साईं जगदीश साहिब जी अहमदाबाद से व उल्हासनगर के संत रामदास जी श्री झुलेलाल चालीसा महोत्सव में साध संगत को दर्शन देने व सत्संग के माध्यम से भक्तों का उद्धार करने झुलेलाल मंदिर पहुंचे बाबा गुरमुखदास सेवा समिति के द्वारा आए हुए संत जनों का ढोल बाजे के साथ आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के द्वारा संत जनों की आरती उतारी गई चंदन का तिलक लगाया गया वह फूलों की वर्षा की गई संत जन मंदिर पहुंचकर भगवान झूलेलाल जी के दिव्य मूर्ति के दर्शन किए माथा टेका साई जी से मुलाकात की व सत्संग की शुरुआत से पूर्व भगवान झूलेलाल वह बाबा गुरमुख दास जी के फोटो पर पुष्प अर्पण का दीप प्रज्वलित करके की गई सत्संग में बाबा पुरुषोत्तम दास जी ने अपनी अमृतवाणी में आए हुए भक्तजनों को अंग्रेजी नववर्ष की बधाई दी वह कहा कि हिंदू नववर्ष जो हमारा नववर्ष है वह चैत्र मास शुक्लपक्ष के दिन चेटीचंड के दिन मनाया जाता है और हमारा नया वर्ष भी उसी दिन होता है पर आज के इस भागम भाग दौड़ में और लोग भी अंग्रेजी पहनावा वह अंग्रेजी त्यौहार को ज्यादा महत्व देने लगे हैं और अंग्रेजी नववर्ष की आपको शुभकामनाएं मनुष्य जीवन अनमोल है मिले ना बारंबार तवार से पत्ता झड़े लागे ना दार कहने का तात्पर्य है यह मनुष्य जीवन हमें 8400000 लाख योनियों के बाद मिला है और यह बहुत अनमोल है यह दोबारा जल्दी नहीं मिलता है इस जीवन का सदुपयोग करें दुरुपयोग ना करें आप बड़े भाग्यशाली हैं कि इस चालिहा महोत्सव के अवसर पर आप दोनों को अलग-अलग प्रांतों से अलग शहरों से आए संत महात्माओं का आपको दर्शन करने का मौका मिला है सत्संग श्रवण करने का मौका मिल रहा है भक्ति करने का मौका मिल रहा है अपने अनमोल जीवन को गुरु माता पिता की सेवा में निशावर कर दे इस जीवन को यूं ही व्यर्थ ना गवाएं इसका सदुपयोग करें अच्छे कार्यों में लगाऐ अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें दीन दुखियों की सेवा करें और समय निकालकर भक्ति भी करें आप सभी को चालिहा महोत्सव की अनंत अनंत बधाई संत जगदीश साहिब जी ने भी अपने अमृत वचनों में आए हुए सभी भक्तजनों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी इस चालिहा महोत्सव के अंतिम पड़ाव में और हो रही पंजढा साहेब की बधाई दी और कहा कि आप बड़े भाग्यशाली हैं कि आपको ऐसे संत जनों का सानिध्य मिला है लोग तरसते हैं ऐसे संत जनों के दर्शन के लिए और आपको ऐसे संतों का दर्शन हो रहे हैं इस पवित्र स्थान में पवित्र जगह में भक्ति करने का मौका मिल रहा है संतों का आशीर्वाद मिल रहा है और आज नव वर्ष के पूर्व रात्रि पर लोग घरो में सो रहे हैं कुछ लोग पार्टियां कर रहे हैं पर आप लोग यहां सत्संग सुन रहे हैं संत जनों के सानिध्य में बैठे हैं संतो के दर्शन कर रहे हैं यह सब भाग्यशाली लोगों को नसीब होता है और आप बड़े भाग्यशाली हैं साई जो 40 दिनों का मौन व्रत रखा है और तपस्या कर रहे हैं यह सब आप सभी के लिए कर रहे हैं आप सभी के सुख शांति स्मृति के लिए कर रहे हैं इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के बिल्हा क्षेत्र के विधायक माननीय धरमलाल कौशिक जी वह रायपुर के समाजसेवी सीए केतन तारवानी भी मंदिर पहुंचे संत जनों का आशीर्वाद लेने धर्म लाल जी ने अपने संबोधन में कहा कि हम बड़े भाग्यशाली हैं कि हमें ऐसे महान संतों का दर्शन करने को मिल रहा है और संत जन हमारे नगर में आए उनका हम तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं स्वागत करते हैं वह धरती बड़ी महान हो जाती है जहां पर संत जनों का आगमन होता है और यह नगर तो अब संत नगर कहलाने लगा है मैं बड़ा भाग्यशाली हूं कि संतों का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है वह दर्शन मिल रहे हैं नए वर्ष की आप सभी भक्त जनों को बहुत-बहुत बधाइयां नया वर्ष आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाएं सुख शांति समृद्धि लाएं और जो प्यार आशीर्वाद आप सभी का मुझे मिलता रहा है आगे भी मिलता रहे मैं नेता नहीं हूं विधायक नहीं हूं आप लोगों का सेवक हूं और हमेशा सेवक ही रहूंगा सीए चेतन तारवानी ने भी नए वर्ष की शुभकामनाएं दी व संत जनों का आशीर्वाद लिया कानपुर उत्तर प्रदेश की मशहूर गायिका सौम्या पंजवानी ने अपनी मधुर आवाज में भक्ति भरे भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जीसे सुनकर उपस्थित भक्तजन झूम उठे कार्यक्रम के आखिर में बाबा गुरमुखदास सेवा समिति के द्वारा आऐ संत जनों व मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया साई जी के द्वारा छाल श्रीफल से सम्मान किया गया अंत में आरती की गई प्रार्थना की गई पललो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया इस पूरे कार्यक्रम को सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में भक्तजनों ने घर बैठे आज के इस कार्यक्रम का आनंद लिया इस पूरे आयोजन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश गुजरात महाराष्ट्र राजस्थान दिल्ली से शामिल हुए इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुखदास सेवा समिति एवं श्री झूलेलाल महिला सखि सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा आज के प्रसाद की सेवा प्रकाश केरवानी परिवार के द्वारा की गई भवदीय विजय दुसेजा

Banner