भारत बचाओ यात्रा गुना जिला पहुंची उदित मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया

# Admin | 18 Dec, 2022 भारत बचाओ यात्रा गुना जिला पहुंची उदित मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है इस यात्रा के दौरान बोले आदरणीय राहुल जी के दिमाग में भारत 28 भागों में बांटा है लेकिन राहुल जी याद रखना भारत एक है एक ही रहेगा उसको जोड़ना घटाना सोचना भी मत भारत अखंड है अखंड ही रहेगा रही बात प्रधानमंत्री बनने की तो आप पैदल चलिए दोड़िए खेलो कूदो हाथ मिलाओ फोटो खिंचाव बयानबाजी करो नाचो कूदो कोई फर्क पड़ना नहीं है भारत की जनता जागरूक है प्रधानमंत्री की कुर्सी खोजने निकले हैं लेकिन याद रखिए कुर्सी खोजने से नहीं सेवा और विश्वास से मिलता है कांग्रेस और गांधी परिवार 75 सालों में इस सेवा और विश्वास रूपी रत्न को खो चुके हैं आदरणीय राहुल जी जब आपके यहां रिलायंस के विषय में जांच किया गया बयान लिया गया उस वक्त आपको महंगाई याद आया यह सब नाटक रचाई कि 2 दिन दिल्ली में तहलका मच गया इसलिए मैं आपसे बार-बार बोल रहा हूं कि आपने 75 सालों में जो भारत को जहां लुटकर रखे है आप वहा चले जाइए फालतू अपना आप समय बर्बाद मत किए।
Banner