आखिर ऐसा क्या हुआ की अरुण साव के फोन जाते ही रायपुर के तेलघानी नाका पर चल रहे चक्का जाम को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा पड़े पुरी खबर

# Admin | 17 Feb, 2023 रायपुर/ अरुण साव ने मिशाल की कायम बिलासपुर में मरीज को ब्लड की जरूरत पड़ने पर सभी ब्लड बैंक में ब्लड उपलब्ध नहीं होने के कारण बिलासपुर से एक युवक जो की रायपुर ब्लड लेने पहुंचे और वहा ब्लड उपलब्ध होने के बाद वह से बिलासपुर की और रवाना हुए जो की रास्ते में तेलघानी नाका चौक के पास भाजपा द्वारा किया गया एक दिवसीय चक्का जाम में वह युवक भी फस गया फिर क्या था युवक ने बिना देरी किया अरुण साव जी को फोन किया और उन्हें सारी जानकारी दी गई फिर क्या साव जी ने तुरंत एक्शन लेते हुए अपने कार्यकर्ताओ को फोन किया और चक्का जाम में फसे युवक को तुरंत जगह देखर बिलासपुर की और रवाना किया गया युवक ने अरुण साव जी को धन्यवाद दिया और कहा अगर आज आप नही होते तो शायद यह ब्लड खराब हो जाता और जरूरतमंद तक नही पहुंच पाता
Banner