संजू त्रिपाठी हत्याकांड के 13 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे एसपी पारुल माथुर ने किया खुलासा

# Admin | 18 Dec, 2022

बिलासपुर/ संजू त्रिपाठी मर्डर में पकड़ाए आरोपी विदित हो कि 14 दिसंबर में संजू त्रिपाठी की सकरी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस हत्या में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए एसपी मैम ने 22 लोगो की विशेस टीम बनाकर रवाना की गई टीम ने कड़ी मेहनत से आज सफलता पाई आज 18/12/2022 को बिलासागुड़ी में एसपी मैडम ने किया खुलासा। परिवारिक विवाद ही मुख्य कारण रहा कपिल के फार्म हाउस में हुई पूरी प्लानिंग हुई बिलासपुर से 3 लोगो की हुई गिफ्तारी हुई वही बाकी आरोपियों को दिल्ली/ बनारस अन्य जगहों से लेकर कल सुबह बिलासपुर पहुंचेगी टीम अभी टोटल 13 आरोपी पुलिस के पकड़ में आ गए है वही एसपी पारुल माथुर का कहना है शूटर भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे ///////////////******//*/**********************************************************************/ पकड़े गए आरोपी/1जय नारायण त्रिपाठी पिता हरगोविंद त्रिपाठी /2 कपिल त्रिपाठी पिता जयनारायण त्रिपाठी/3 सुमित निर्मलकर पिता पंचराम निर्मलकर/4 प्रेम श्रीवास उर्फ बजरंग श्रीवास पिता राजेश श्रीवास/5 अमन गुप्ता पिता यशवंत गुप्ता/6 दत्तक पुत्री/7 भरत तिवारी पिता रामफल तिवारी(8 आशीष तिवारी पिता विजय तिवारी/9 राजेंद्र सिंह ठाकुर

Banner