*जहांगीर भाभा बने मेमन समाज के अध्यक्ष*

# Admin | 18 Dec, 2022 *जहांगीर भाभा बने मेमन समाज के अध्यक्ष* बिलासपुर :- मेमन समाज का त्रैवार्षिक चुनाव आज निर्विरोध सम्पन्न हो गया , जिसमें अध्यक्ष जहांगीर भाभा , उपाध्यक्ष इमरान पारखाना , सचिव अशरफ आरबी, सह सचिव शब्बीर दरिया , कोषाध्यक्ष हाजी सरफराज रिज़्वी , तथा कार्यकारिणी के दो सदस्य आदमी अशरफी एवं आसिफ मेमन निर्वाचित घोषित किए गए । किसी अन्य ने चुनाव लडने की कोशिश नहीं की , नामांकन दाखिले के बाद ,सारी प्रक्रिया पूर्ण कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विभाकर सिंह और हबीब मेमन ने सातो उम्मीदवारों को निर्वाचित घोषित कर विजयी का प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया । नव गठित मेमन जमात का पदभार ग्रहण 25 दिसम्बर को जमात खाने में होगा ।
Banner