हर्ष जानी बने गुजराती युवा मंडल के नव निर्वाचित अध्यक्ष समाज के लोगों ने दी बधाई

# Admin | 19 Dec, 2022 हर्ष जानी पिता . स्व कमल किशोर जानी श्री गुजराती युवा मंडल के नव निर्वाचित अध्यक्ष नियुक्त किए गए। कल दिनांक 18.12.22 को हुई गुजराती युवा मंडल की गुजराती समाज भवन टिकरापारा में हुई कार्यकारिणी की बैठक में अंकित चौहान , शिशिर सोनछात्रा , भारत कक्कड़ , विजय चंदाराणा, हिमांशु नाथवानी, किरीट सवारियां, कारण सचदेव , राहुल दामा, इत्यादि की उपस्थिति में हर्ष भाई जानी को सर्व सहमति से श्री गुजराती युवा मंडल बिलासपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
Banner