गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पूरब के उपलक्ष में पाठ साहब हुआ आरम्भ.... श्री धन गुरु नानक दरबार में

# Admin | 20 Dec, 2022 धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पूरब के उपलक्ष में धन गुरु नानक दरबार सिंधी कॉलोनी जराहभाटा स्थित दरबार साहिब में एक श्री चौपाई साहिब का सहज पाठ हिंदी में हुआ आरम्भ जो की 31 दिसंबर तक किया जाएगा एवं इस अवसर पर आधी अम्मा जी की मीठी यादों में श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ साहब 8:00 से 9:00 बजे तक संगत के साथ मिलकर किया गया इस अवसर पर शब्द कीर्तन का भी आयोजन गुरु की प्यारी साध संगत ने मिलकर किया आखिर में भाई साहब देवराज धामेचा के द्वारा अरदास की गई प्रसाद वितरण किया गया गुरु का अटूट लंगर बरताया गया बड़ी संख्या में साध संगत ने गुरु घर हाजिरी लगा कर अपने जीवन को सफल बनाया इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी जी सोनू लालचंदानी सेवादार डॉ हेमंत कलवानी पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी प्रकाश जाग्यासी नानक पंजवानी विजय दुसेजा विक्की नागवानी राजू धामेचा जगदीश सुखीजा चंदू मोटवानी नरेश मेहर चंदानी भोजराज नरवानी मेघराज नारा जगदीश जगियासी विकास बजाज अनिता नारवानी पलक हरजपाल कंचन रोहरा राखी वर्षा सुखीजा गंगाराम सुखीजा रमेश भागवानी वह अन्य सभी सदस्य जन लगे हुए हैं भवदीय विजय दुसेजा
Banner