बिलासपुर स्टेशनरी एवं बुक्स विक्रेता संघ के राजू बने अध्यक्ष ,दिवाकर सचिव, विकास कोषाध्यक्ष बने

# Admin | 20 Dec, 2022

बिलासपुर स्टेशनरी एवं बुक्स विक्रेता संघ के राजू बने अध्यक्ष ,दिवाकर सचिव, विकास कोषाध्यक्ष बने ,**************************** बिलासपुर स्टेशनरी एवं बुक्स विक्रेता संघ की सामान्य सभा की बैठक होटल रीगल में सम्पन्न हुई। इसमें नई कार्यकारिणी का गठन एवं आगे के कार्यों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा, उपाध्यक्ष श्री यश मिश्रा, सचिव श्री विकास गोयल, संरक्षक श्री राजेश पांडेय, श्री देवेंद्र टूटेजा, श्री अनिल अग्रवाल आदि सभी ने अपने अपने विचार सदन के सन्मुख रखें। सदन ने सर्व सम्मति सत्र 2023_24 के लिए श्री राजकुमार चिमनानी को नए अध्यक्ष के पद पर आशिन किया साथ ही साथ उन्होंने सचिव के रूप में श्री दिवाकर देवांगन और कोषाध्यक्ष के रूप में श्री विकास गोयल का नाम सुझाया जिसे सदन ने करतल ध्वनि से पारित किया। पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया एवं उनका आभार व्यक्त किया कि उन्होंने कोरोना कॉल को ध्यान में रखते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में कई कार्यक्रम किए जैसे वैक्सीन शिविर, वृक्षारोपण, भोजन वितरण, दीपावली मिलन समारोह, भंडारा, सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण आदि इस कार्यक्रम में देवेंद्र टुटेजा, हेमराज मोटवानी, अनिल अग्रवाल, राजेश पांडे, राकेश मिश्रा, विक्की मोटवानी, पोनेस येडे ,सोनी दयालानी, राजेश अग्रवाल ,यश मिश्रा, जानी अरोरा, मनु राज मिश्रा, सुधांशु मिश्रा, कमल गुप्ता, प्रकाश तिवारी, कमल चिमनानी, गोपाल अग्रवाल, सुरेश साहू, राजकुमार छाबड़ा, विजय विश्वकर्मा, मनोहर गुप्ता, श्रीकांत मजूमदार, आदि उपस्थित थे

Banner