दो दिनों से बिलासपुर कलेक्टोरेट गेट में धरने पर बैठी मां अपनी बच्ची को वापस पाने की लगा रही गुहार प्रशासन मौन

# Admin | 25 Dec, 2022

बाल कल्याण समिति के पास से अपनी 9 वर्षीय बच्ची को वापस पाने एक महिला शनिवार से कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गई उनके साथ धरने में आम आदमी पार्टी के लोग साथ में शहर के सारे एनजीओ के सदस्य भी बैठे हुए हैं प्रशासन के अधिकारियो ने मौके पर जाकर महिला को समझाने का काफी प्रयास करते रहे महिला दो दिनों से धरने पर बैठी हुई है महिला का कहना है कि उसकी 9 वर्षीय बच्ची के साथ पिता के अनैतिक कार्य किया थाने में पति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई पुलिस ने बच्ची को बाल कल्याण समिति सीडब्ल्यूसी के पास भेज दिया अब मां अपनी बच्ची को पाने सी डबल्यू सी के पास जा रही है पर बच्ची नहीं मिल रही है इस मामले में हाईकोर्ट ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका भी लगाई थी जिस पर हाईकोर्ट ने सीडब्ल्यूसी को मां के प्रकरण का 7 दिनों के भीतर निराकरण करने का निर्देश दिया था 7 दिन बीत जाने के बाद भी महिला को उसकी बच्ची नहीं मिली तब मां ने कलेक्टर कोर्ट में मामला लगाया किंतु अब तक 60 दिन बीत जाने के बावजूद बच्ची नहीं मिलने से महिला परेशान हैं महिला का आरोप है कि उसके पति एक रसूखदार परिवार से है जिसके प्रभाव के कारण उसे उसकी बच्ची नहीं मिल पा रही अब तो 164 के बयान भी हो गया है बच्ची को रायगढ़ शिफ्ट किया जा रहा है इसलिए वह धरने को मजबूर हुई है ///////////////////////***///////////////////////////////////// Csp सिविल लाइन ने कहा आरोपी फरार हैं दुष्कर्म के मामले में सीडब्ल्यूसी को जांच करने का अधिकार नहीं है पास्को एक्ट के मामले में f.i.r. हुई है और आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही

Banner