मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के द्वारा नए वर्ष मैं मातृछाया में बच्चों के लिए खाद्य सामग्री दी

# Admin | 02 Jan, 2023
 
   
   

ममतामई मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के सदस्य अमित राजवानी नया वर्ष के दिन वह अपने जन्म उत्सव के अवसर पर सेवा भारती मातृछाया शिशु ग्रह में पहुंचकर बच्चों के लिए केक चॉकलेट केक बिस्किट कपड़े वगैरह वितरण किया नया वर्ष अपना जन्म उत्सव की खुशी मनाई इस अवसर पर विजय दुसेजा मनीषा का राजवानी गोविंद दुसेजा वह लविषा उपस्थित थे भवदीय विजय दुसेजा

Banner