द रीयल हीरो

# Admin | 03 May, 2020 द रीयल हीरो अंग्रेज सिंह Forever Living company , sr. manager हमारा वेब न्यूज़ चैनल प्रसारित कर रहा है द रीयल हीरो समाज हमारे इन रीयल हीरो के जीवनी से प्रेरणा लेकर गरीबी से अमीरी की तरफ जा सकते हैं| आज के हमारे द रीयल हीरो है अंग्रेज सिंह ये हरियाणा सिरसा खोखर गांव के निवासी है| इनके पिताजी का नाम गुरुचरण ममी का नाम बलजीत कौर. है| जीवन की हमसफ़र अमनदीप कौर भाई मनप्रीत सिंह एवं दो बहने अमन दीप एवं गगन दीप हैं| जिनकी अच्छे परिवार मे शादी हो गई है| इनकी बचपना स्कूल मे नही बल्की पेट भरने पैसा कमाने ईट बनाने के काम मे गुजरे साथ मे पढाई भी किया | ऐसा बहुत कम बच्चे करते हैं काम के साथ पढाई, पर हमारे द रीयल हीरो ने किया | बचपन से ही देश सेवा का जज्बा था इस कारण सेना में भरती होने को सोची तथा फिजिकल सेन्टर गये | वहा 5000/ फीस थी जो कि उनके जेब मे नही था| दुसरा होता तो वो वहा से वापस हो जाता |परंतु हमारे द रीयल हीरो ने अडे बेचने का काम किया| अचानक एक दिन उनका दोस्त गुरपिरत सिंह मिला उसने दयनीय हालत देख कर गले लगा कर रोया कहा कि दोस्तो से मदद ले कर. 5000/की मदद कर देगा ,मदद किया | हमारे द रीयल हीरो ने खूब मेहनत भी किया दौड़ मे गिरने के कारण पीछे रह गये |फौज मे भरती न हो सके एव दोस्तो का अहसान भी न चुका सके जिसके कारण वे डिपरेशन मे चले गये | नशा करने का बहुत मन हुआ पर हिम्मत नही हारे| जीवन यापन के लिए चौकीदार की नौकरी करने लगे| जीवन शांत था पर जज्बा कुछ करने का खतम नही हुआ था | अचानक एक दिन ईटा भट्टा के दोस्त मुंशी प्रणाम सिंह का फोन आया कि अमरीका कि कंपनी जो बिजनेस करती है अच्छे पैसा देती हैं आ जाओ| हमारे द रीयल हीरो ने बिना समय नष्ट किये आ गये | तब मनजोद सिंह एवं जगपाल जी ने कंपनी व बिजनेस के विषय मे अच्छे से बताया कहा कि अमीर बनने का मौका है 26000/ का कंपनी का समान खरीदना और उसको बेचना पडेगा| हमेशा की तरह इस बार भी पैसा नही था फिर भी हिम्मत नहीं हारे बहनो तथा सभी दोस्तो से उधारी ले कर कपनी का समान खरीदा | उसे बेचने जाने के साथ कपनी के सेमिनार मैं दिल्ली जाते थे सभी मजाक उड़ाते पर इन्होंने समान बेचना और प्लान दिखाना नहीं छोड़ा इनकी मेहनत कंपनी की ट्रेनिंग एवं प्रोडक्ट का परिणाम यह हुआ कि आज सीनियर मैनेजर है | कभी एक साइकिल तक नहीं थी आज करोड़ों के मालिक के साथ दो कारों को मेंटेन कर रहे हैं एवं कंपनी की तरफ से मलेशिया बैंकॉक आदि विदेश यात्रा भी कर चुके हैं |इनकी रोमांचक विदेश यात्रा हम आपको अगले अंक में बताएंगे | आपको हमारे द रीयल हीरो का जीवन संघर्ष कैसा लगा अपना अमूल्य सुझाव पर प्रदान करने का कष्ट करें| अगर आप अपने जीवन के संघर्ष में फर्श से अर्श तक पहुंचे हैं और आप चाहते हैं कि आपके आने वाली पीढ़ी एवं समाज आपके संघर्ष से प्रेरणा लें एवं आप राजा महाराजा तथा नेताओं की तरह अमर हो जाए तो हमें अपने बायोग्राफी लिखने का सौभाग्य प्रदान करें |धन्यवाद
Banner