अमर शहीद हेमू कलानी के जन्म शताब्दी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल मे बिलासपुर से जत्था जाएगा

# Admin | 07 Jan, 2023

अमर शहीद हेमू कलानी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय सिंधु सभा मुख्य कार्यालय द्वारा भोपाल में एक समारोह आयोजित किया जा रहा है इसी परिपेक्ष में संस्था द्वारा स्थानीय एक निजी होटल में बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी तत्पश्चात बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संस्था के बिलासपुर शाखा के सदस्य भी उक्त कार्यक्रम में शामिल होंगे ज्ञात हो की 31 मार्च 2023 गुरुवार को भोपाल के लाल परेड मैदान में एक भव्य समारोह आयोजित जा रहा है जिसमें पूरे देश के भारतीय सिंधु सभा सिंधी समाज के सदस्य एकत्रित होंगे जहां एक विशाल आमसभा आयोजित की जाएगी इसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रमुख सर संघ चालक आदरणीय मोहन भागवत जी सभा को संबोधित करेंगे मुख्य कार्यालय के सूत्रों के अनुसार सभा में पूरे प्रदेश भर से 500 सदस्यों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है इस बैठक में अर्जुन तीर्थानी, मनोहर पमनानी, धनराज आहूजा, रमेश लालवानी, हरीश भागवानी, नारायण दास उभरानी, महेश पमनानी, शंकर मनचंदा, राम सुखीजा, कैलाश आईलानी, जगदीश जज्ञासी, मोहन जेसवानी, अमर चावला, मोहन मोटवानी, अमर पमनानी, हुंदराज मोटवानी, भरत आडवाणी, राम लालचंदानी, हरीश मोटवानी, नंदलाल पोपटानी, विनोद रायकेश, हरगुन कारडा, विजय दुसेजा, दिलीप मनवानी, मनोहर थावरानी, दयानंद तीर्थानी, गुरबख्श जेसवानी, सुनील लालवानी एवं संस्था के अनेक सदस्य उपस्थित थे भवदीय विजय दुसेजा

Banner