ब्रदरहुड पैनल के कार्यकर्ताओं ने सीयू के कुलपति आलोक चक्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया

# Admin | 14 Jan, 2023 *ब्रदर हुड पैनल के कार्यकर्ताओं ने सी यू में कुलपति को किया धन्यवाद ज्ञापित ज्ञात हो कि विद्युत दिवस में माननीय कुलपति श्री आलोक चक्रवाल जी के द्वारा प्रदेश के एकमात्र केंद्र विश्वविद्यालय में स्वाभिमान थाली नामक योजना का क्रियान्वयन किया गया है इस योजना के तहत मात्र ₹10 में छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय परिसर में भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी जिससे कि वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ पलकों को न्यूनतम दर में खाना उपलब्ध होगा जिससे हजारों छात्र एवं अभिभावक लाभान्वित होंगे इस योजना के क्रियान्वयन हेतु ब्रदर हुड पैनल के कार्यकर्ताओं ने माननीय कुलपति महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया व यूनिवर्सिटी में होने वाली छात्रो को दिक्कतो के प्रति भी कुलपति महोदय का ध्यान आकर्षित किया । जिसमें मुख्य रूप से अविरल सिंह ठाकुर , प्रखर साहू , संकल्प पांडेय , अभिषेक दास , अमित भगत, आयुष श्रीवास्तव , पुष्कर पाटिल, अभय पांडेय , अर्चित द्विवेदी , आनंद बजाज,रूपेन्द्र वैष्णव, कौशल प्रसाद, राजीव राठौर , नंदिनी दीक्षित , लोकेंद्र सिंह , रोशन पाँचरे , सक्षम वैष्णव , पवन यादव , सारीख, संस्कार शुक्ला , खिलेश वर्मा , अमरदीप लहरे , अनिकेत , रुद्र , अरविंद गुप्ता , ईशान साहू , दुर्गेश तिवारी , दानिश राजा , हर्ष तिवारी , नितिन , दीपेन्द्र , आशु पटेल आदि ॥
Banner