श्री आशीर्वाद फाउंडेशन जगा रहा गांव के बच्चो में शिक्षा का अलंग साथ में बच्चियों को दी जा रही गुड टच बेड टच की जानकारी

# Admin | 02 Sep, 2022

श्री आशीर्वाद फांउडेशन हर क्षेत्र में लगातार काम कर रही है चाहे वो बूढ़े हो जवान हो या बच्चे हों। श्री आशीर्वाद फाउंडेशन के संस्थापक शंकर अघिजा, सचिव प्रणय श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र द्विवेदी , अंशु गौरहा , अविनाश शर्मा , अंशुल गुप्ता, मो नफीस अरबी, गजेंद्र साहू , विजेंद्र, ऋषि चतुर्वेदी , रूपेंद्र वैष्णव एवम समस्त संस्था के सदस्यों के सहयोग से प्रदेशाध्यक्षा स्वर्णा गौरहा व जिला जांजगीर चांपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास जी के सहयोग से ग्रामीण बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। प्रदेशाध्यक्ष स्वर्णा गौरहा के द्वारा न सिर्फ किताबी ज्ञान दिया जा रहा है अपितु बच्चो को संस्कार भी दिया जा रहा है , इसके अलावा बच्चो को गणित , अंग्रेजी, खेल कूद, योग , व कौसल विकास किया जा रहा है । यह कक्षाएं 20 अगस्त 2022 से शुरू हुई है और निरंतर जारी रहेगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो का सम्पूर्ण विकास करना हमारा उद्देश्य है। इसके साथ साथ 4 से 10 साल को बच्चियों को अच्छे व बुरे स्पर्श की जानकारी भी दी जा रही है । श्री आशीर्वाद फाउंडेशन (सदैव सहायता हेतु तत्पर)

Banner