माता अद्दी अम्मा जी ब्रह्मज्ञानी संत थी.... महेश लाल चंदानी

# Admin | 20 Jan, 2023 धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहीरिया सिंह साहेब जी जराह भाटा सिंधी कॉलोनी स्थित दरबार में संत माता अददि अम्मा जी की मीठी याद में महावारी वर्षी उत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर साध संगत के द्वारा उनकी फोटो के सामने मोमबत्ती जलाकर उन्हें याद किया गया एक दिवसीय महान कीर्तन दरबार सजाया गया रात्रि 8:00 बजे से 9 बजे तक साध संगत द्वारा श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ किया गया रागी जत्थे के द्वारा कीर्तन किया गया कीर्तन समापन के बाद 13 मिनट तक गुरु का नाम सिमरन किया गया सेवादार महेश लाल चंदानी के द्वारा अददी अम्मा जी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि अददि अम्मा जी लगभग 40 वर्ष पूर्व 19 सितंबर को ब्रह्मलीन हुई थी अपना यह चोला छोड़कर उनकी पवित्र आत्मा प्रभु के चरणों में पहुंची वह जब जीवित थी दरबार साहब में बैठती थी तो आने वाली साध संगत को अपने अमृत वचनों में सभी संगत को कहती थी कि सुबह शाम सिमरन करें प्रभु की गुरु वाणी से जुड़े गुरु ग्रंथ साहब से जुड़े सत्य से जुड़े सत्संग कीर्तन से जुड़े दूर-दूर से लोग उनके दर्शन करने वह दुख तकलीफ में पहुंचते थे सबके दुख तकलीफ दूर करती थी किसी को औलाद नहीं होती थी किसी को ज्यादा प्रॉब्लम थी सबकी दुख तकलीफ दूर हुई इस दर पर जो भी पहुंचा अददि अम्मा के पास वह कभी खाली नहीं गया आज भी प्रति माह 19 तारीख को अददि अम्मा जी की माहवारी वरषी उत्सव मनाया जाता है और संगत सच्चे मन से अम्मा जी को याद कर कर जो भी श्रद्धा पूर्वक अपनी इच्छा मन ही मन में सिमरन करते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है कार्यक्रम के आखिर में भाई साहब देवराज धामेचा के द्वारा अरदास की गई प्रसाद वितरण किया गया वह गुरु का अटूट लंगर बरताया गया गुरु की प्यारी साध संगत ने इस पावन अवसर पर गुरु घर हाजिरी लगाकर अपने जीवन को सफल बनाया और गुरु की अपार खुशियां प्राप्त की इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नरवानी जी सोनू लालचंदानी सेवादार डॉ हेमंत कलवानी पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी प्रकाश जाग्यासी नानक पंजवानी विजय दुसेजा भाई साहब देवराज धामेचा राजू धामेचा नरेश मेहर चंदानी भोजराज नरवानी मेघराज नारा विकास बजाज अशोक जगियासी अनीता नारवानी पलक हरजपाल कंचन रोहरा राखी वर्षा सुखीजा गंगाराम सुखीजा रमेश भगवानी राखी इदनानी स्मिती जेसवानी पलक मखीजा कशिश जेसवानी वर्षा सुखीजा सुमन गुरवानी गीता अमृता जगदीश जगियासी विक्की नागवानी वह सभी सेवादार कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं भवदीय विजय दुसेजा
Banner