गणपति विसर्जन के साथ 10 दिवसीय गणेशोत्‍सव का समापन, सड़कों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड

# Admin | 12 Sep, 2022

>बिलासपुर 10 दिवसीय गणपति महोत्सव के समापन के साथ ही बिलासपुर शहर में बड़े धूम धाम से विदा हुए गणपति बप्पा कही डीजे की धुन तो कही धूमाल की धुन बिलासपुर शहर और आस पास के गांवो से भी बिलासपुर में मूर्तिया विसर्जित की गई बिलासपुर में पचरी घाट सरकंडा घाट छठ घाट व अन्य स्थानों में भी सार्वजनिक गणपति मूर्तियां विसर्जन के लिए ले लाई गयीं. दो साल बाद इस बार कोविड संबंधी पाबंदियों के बिना गणेशोत्सव मनाया गया. नगर निकाय अधिकारियों ने बताया कि न्याधानी में विसर्जन यात्रा के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. गणेशोत्सव की शुरुआत 31 अगस्त को हुई थी. बिलासपुर में लोगों ने अपने घरों एवं पंडालों में भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित कीं और धार्मिक हर्षोल्लास से गणेशोत्सव मनाया. इस बार गणेशोत्सव पर कोरोना वायरस महामारी की कोई छाया नहीं रही. पिछले दो सालों के दौरान महामारी के चलते लगायी गयी पाबंदियों की वजह से गणेशोत्सव का इतने खुले तौर पर आयोजन नहीं हो पाया था. अनंत चतुर्दशी के दिन इस उत्सव का समापन होता है जब भगवान गणेश की मूर्तियों को जुलूस के साथ ले जाकर जलाशयों में विसर्जित किया जाता है. अपने प्रिय देव गणपति को विदाई देने के लिए बिलासपुर की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी थी

Banner