बजट सबके विकास की प्रतिज्ञा को संबल देने वाला। पूरा विश्व आर्थिक अवसाद के वातावरण में उम्मीद भरी निगाहों से नये भारत की ताक़त देख रहा - मिश्रा*

# Admin | 01 Feb, 2023 इस वर्ष के बजट में सबका ख्याल रखा गया है। मध्यम के लिए इनकम टैक्स में बड़ी राहत सबसे बड़ी घोषणा है। इससे हर वर्ग के टैक्सपेयर को कोई ना कोई राहत ज़रुए मिली है। कैपिटल एक्सपेंडिचर का आउटले 30% बढ़ा कर इकोनॉमिक सेंटीमेंट्स को मोदी सरकार ने बहुत बड़ी रफ़्तार देने का प्रयास किया है। कृषि के क्षेत्र में एग्रो स्टार्टअप फंड और गोवर्धन स्कीम से हमारे कृषक प्रधान अर्थव्यवस्था को आय बढ़ाने के मज़बूत साधन मिलेंगे और नये अवसरों का सृजन होगा। एमएसएमई उद्यमियों को बढ़ी हुई क्रेडिट योजना, और 95% के रिफंड का प्रावधान इन्वेस्टमेंट को बढ़ाएगा जिससे आर्थिक मज़बूती आ सकेगी। उद्योग क्षेत्र में 39000 अनुपालन हटा कर ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस बढ़ेगा और महिलाओं के लिए 7.5% ब्याज दर बचत योजना हमारी आधि आबादी को संबल बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। युवाओं के लिए कौशल केंद्र का प्रावधान और एआई हेतु प्रोत्साहन नई सदी की टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अच्छे प्रयासों के लिए रिकार्डिंग होने वाले हैं। आवास योजना के आउटले में 66% वृद्धि जीवन स्तर को बढ़ाने के क्षेत्र में अभूतपूर्व कदम है। राज्यों को भी 50 वर्षों का इंटरेस्ट फ्री लोन देखकर बड़ी राहत दी गई है। इसके अलावा डिजिट क्षेत्र में भी सार्थक कदम प्रशंसनीय है । यह बजट मोदी सरकार की आठ वर्ष की आर्थिक क्षेत्र में तपस्या का फल है, जिससे सभी लाभान्वित होंगे और सबका विकास के संकल्प को सिद्ध करनेवाला है ।
Banner