पितृ पक्ष में स्व. रामेश्वर तिवारी जी के श्राद्ध व उनकी सुपुत्री के जन्म दिन के उपलक्ष्य में श्री आशीर्वाद फाउंडेशन द्वारा किया गया भोजन वितरण*।

# Admin | 18 Sep, 2022

पितृ पक्ष में स्व. रामेश्वर तिवारी जी के श्राद्ध व उनकी सुपुत्री के जन्म दिन के उपलक्ष्य में श्री आशीर्वाद फाउंडेशन द्वारा किया गया भोजन वितरण*। जैसा कि कहा जाता है किसी भूखे को भोजन खिलाने से बड़ा और कोई पुण्य नही, इसलिए सुश्री राशी तिवारी जी ने अपने पिता स्व. रामेश्वर तिवारी जी के श्राद्ध व अपने जन्म दिन के उपलक्ष्य में करीब 100 जरूरमंत भूखे लोगो को अपने हाथो से भोजन खिलाया , राशी तिवारी जी ने बताया ऐसा नेक पुण्य का कार्य करने से उन्हें आत्मीय सुख मिला जिनका पूरा श्रेय श्री आशीर्वाद फाउंडेशन को जाता है इस फांउडेशन के द्वारा लगातार भूखे जरूरतमंद लोगों को भोजन खिलाया जाता है साथ साथ हर जरूरत की वस्तु प्राप्त कराने को पूरी कोशिश होती है । लगातार गांव जा कर बच्चो को शिक्षित करने के लिए शिक्षा प्रदान की जा रही है अगर आप भी किसी भी रूप में जरूरतमंदों की मदद करना चाहते है और कर नही पा रहे तो श्री आशीर्वाद फाउंडेशन से सम्पर्क कर सकते है। कल के कार्यक्रम में सहयोगी रहे श्री आशीर्वाद फाउंडेशन बिलासपुर जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित थे संस्थापक शंकर अघिजा, प्रदेश सचिव प्रणय श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष सुश्री स्वर्णा गौरहा, आदि ठाकुर, रूपेश वैष्णव, देवेंद्र द्विवेदी, मो. नफीस अरबी, अंशुल गुप्ता, ऋषि चतुर्वेदी, निकिता वैष्णव, हनी तिवारी,गजेंद्र साहू, विजय तेजवानी अन्य फाउंडेशन के सदस्य गण मौजूद थे श्री आशिर्वाद फाउण्डेशन सदैव सहायता हेतु तत्पर। उतना लो थाली में वेस्ट ना जाए नाली में 9098970709/9171620703/8319448117/9111111633

Banner