श्री आशीर्वाद फाउंडेशन द्वारा संचालित की जा रही निशुल्क शिक्षा को हुए पूरे एक महीने के उपलक्ष्य पर सचिव प्रणय श्रीवास्तव द्वारा बच्चो को बैग वितरित किया गया

# Admin | 21 Sep, 2022

श्री आशीर्वाद फाउंडेशन द्वारा 20 अगस्त से लगातार बच्चो को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है । कल दिन मंगलवार 20 सितम्बर को इस कक्षा को एक माह पूरे हुए । इस उपलक्ष्य में श्री आशीर्वाद फाउंडेशन के प्रदेश सचिव प्रणय श्रीवास्तव जी के सौजन्य से बच्चो को पेन,पेंसिल, रखने का प्लास्टिक का बैग दिया गया। बच्चे इसे पा कर बेहद आनंदित हुए। और उनमें पढ़ने के प्रति और अधिक उत्साह देखा गया । इस कक्षा को मुख्य रूप से शंकर अघिज़ा, प्रणय श्रीवास्तव , राजकुमार श्रीवास , अंशु गौरहा ,देवेंद्र द्विवेदी, शुभम देशपांडे,प्रशांत शर्मा,निखिल सोनी , ऋषि चतुर्वेदी,मो नफीस अरबी, अंशुल गुप्ता, गजेंद्र साहू,विजय तेजवानी, रूपेश वैष्णव, साहिल व समस्त सदस्यगण के मार्गदर्शन से श्री आशीर्वाद फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री स्वर्णा गौरहा संचालित करती है । इस कक्षा के अंतर्गत स्वर्णा गौरहा न सिर्फ बच्चो को किताबी ज्ञान सिखाती है अपितु वो बच्चो को गणित , अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान के अलावा योग सिखाती है ,पौधा रोपण कराया जाता था एवम तरह तरह के खेल भी खेलाया जाता हैं । तथा बच्चो को उपहार भी दिए जाते है जैसे चॉकलेट, पेन, कॉपी, पर्स आदि । श्री आशीर्वाद फाउंडेशन द्वारा चल रही निःशुल कक्षाओं के माध्यम से बच्चो को शिक्षित व स्वालंबी बनाना मुख्य उद्देश्य है । इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे आकाश पांडेय जी, राजकुमार श्रीवास , प्रणय श्रीवास्तव, शंकर अघिजा, अंशु गौरहा व स्वर्णा गौरहा।

Banner