सी यू के समाज कार्य विभाग ने मनाई महाशिवरात्रि

# Admin | 18 Feb, 2023

बिलासपुर/गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर समाज कार्य विभाग में रुद्राभिषेक तथा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आलोक चक्रवाल जी तथा उनकी पत्नी डॉ. निलंबरी देव जी थे तथा इनके स्वागत हेतु समाज कार्य विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. संज्ञा त्रिपाठी विभाग अध्यापक डॉ. अर्चना यादव, डॉ.संदीप , डॉ. सुमन लकरा ,सागर राजपूत सर /पंकज सर, संगीता मैम,संतोष व छात्रों में रूपेंद्र वैष्णव संदीप लहरे ,मोहनीश कौशिक ,राहुल जगत व अन्य छात्र उपस्थित थे व रुद्राभिषेक का कार्यक्रम कुलपति महोदय तथा उनकी पत्नी द्वारा किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमें 300 से अधिक छात्र उपस्थित रहे!...

Banner