मध्यप्रदेश के धार जिले के आदिवासी युवा साथियों को उत्तरप्रदेश नोएडा में किया गया सम्मानित*

# Admin | 27 Sep, 2022

*मध्यप्रदेश के धार जिले के आदिवासी युवा साथियों को उत्तरप्रदेश नोएडा में किया गया सम्मानित* *देश की बाद फाउंडेशन वैचारिक संगठन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर में शहीद भगत सिंह ज्ञान केंद्र मैं युवाओं में नेतृत्व क्षमता एवम व्यक्तित्व विकास के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 18 तारीख से 24 सितंबर तक किया गया था,, जिसमें देश के अलग अलग राज्यों से युवा साथियों ने भाग लिया व राष्ट्रीय रोजगार नीति के बारे में भी चर्चा हुई, देश की बात फाउंडेशन सेंट्रल कोऑर्डिनेट वैभव यादव जी कृष्णा यादव दाऊद हसन ,भानु प्रताप, मंदिप पुसोला तथा अतिथियों द्वारा धार जिले की गंधवानी तहसील के पप्पूसिंह मंडलोई, अजय भंवर, राकेश मुझालदा व सरदारपुर तहसील के मोहन परमार को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया व सम्मान सत्र के दिन पप्पूसिंह मंडलोई आदिवासी संस्कृति वेशभूषा गोपण के साथ नजर आए*

Banner