वीर शिवाजी महाराज जी की 393 वीं जयंती के उपलक्ष्य में एवं खेलो इंडिया के अंतर्गत वीर शिवाजी साईकल मैराथन का हुआ विशाल आयोजन

# Admin | 21 Feb, 2023

*स्वच्छ इंदौर के बाद स्वस्थ इंदौर की और कदम बढ़ा रहा है शहर* *वीर शिवाजी एवं राष्ट्रीय गीतों के साथ प्रत्येक साईकल पर केसरिया झंडो के साथ निकली मैराथन यात्रा* *सर्व धर्म के समाजजनो के साथ साथ डॉक्टर-वकील-योगा गुरु भी हुए मैराथन में शामिल* *यात्रा का हर चौराहे पर केसरिया गुब्बारे आसमान में छोड़कर सामाजिक संगठनो ने किया स्वागत* इंदौर 19 फरवरी । वीर शिवाजी महाराज जी की 393 वीं जयंती पर पूरे देश मे विभिन्न आयोजन हो रहे है । उसी कड़ी में इंदौर शहर में भी खेलो इंडिया के अंतर्गत वीर शिवाजी साईकल मैराथन का भव्य आयोजन हुआ । इंदौर शहर में निरंतर राष्ट्रीय-सामाजिक-राजनितिक कार्य करने वाली संस्था नमो नमो शंकरा के अध्यक्ष पंकज फतेहचंदानी ने बताया कि वीर शिवाजी की जयंति पर स्वच्छ इंदौर के बाद स्वस्थ इंदौर की और कदम बढ़ाते हुए *आजदिनांक 19 फरवरी 2023, रविवार को प्रातः 6:30 बजे* लालबाग परिसर से वीर शिवाजी महाराज की प्रतिमा (शिवाजी वाटिका) तक विशाल साईकल मैराथन निकाली गई जिसमे इंदौर शहर के 750 वरिष्ठ जनो, युवा एवं महिला शक्ति ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । मैराथन की शुरुवात में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह जिला संपर्क प्रमुख श्री प्रमोद दुबे जी द्वारा बौद्विक दिया गया । यात्रा का शुभारंभ 5 साल की बालिका ने फिता काटकर किया एवं पूरी यात्रा में साईकल चलाकर सम्मलित हुई । यात्रा का मुख्य आकर्षण वीर शिवाजी एवं राष्ट्रीय गीतों के साथ प्रत्येक साईकल पर केसरिया झंडे एवं सर्व धर्म के समाजजनो के साथ साथ डॉक्टर-वकील-योगा गुरु का मैराथन में शामिल हुए और यात्रा में भव्य स्वागत सामाजिक संगठनो द्वारा यात्रा मार्ग पर आने वाले हर चौराहे पर केसरिया गुब्बारे आसमान में छोड़कर किया गया । पूरे यात्रा मार्ग पर केसरिया झंडो से सजावट की गई थी । पूरे यात्रा मार्ग पर नमो नमो शंकरा के सदस्य यातायात व्यवस्था के साथ साथ यात्रा के पीछे सफाई करते हुए चल रहे थे । यात्रा में समस्त चिकित्सा सुविधा हेतु एम्बुलेंस भी साथ चल रही थी । पूरे यात्रा मार्ग के चौराहों पर रंगोली से सजावट की गई थी । यात्रा में वीर शिवाजी के गीतों पर साईकल चालक गर्व महसूस करते हुए जोश के साथ चल रहे थे । यात्रा में यात्रा में प्रतिदिन 7 किलोमीटर साईकल चलाने वाली 5 वर्षीय बालिका से लेकर 65 साल के बुजुर्ग शामिल हुए । मैराथन में भाग लेने वाले प्रत्येक सहभागी को आयोजन समिति द्वारा टी-शर्ट एवं सर्टिफिकेट दिए गए एवं अंत मे समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिए गए । यात्रा में राजस्थान एवं महाराष्ट्र के राइडर्स भी सम्मलित हुए । अंत मे प्रत्येक सहभागी और आयोजन समिति साथ ने साथ मे स्वल्पाहार किया । मैराथन में भाग लेने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त साईकलिस्ट *डॉ राजू केसवानी* साइकिलिस्ट और रेडियोलाजिस्ट। इन्होंने 5 बार सुपर रेनडोनियर का खिताब जीता। 1000 किलोमीटर साइकिल, इंदौर नासिक भोपाल इंदौर चलाई। 1200 किलोमीटर पेरिस से लंदन तक साईकिल यात्रा की। *सपना खत्री* मैराथन रनर, साइकिलिस्ट और योग टीचर । इन्होंने साइकिलिंग में सुपर रेनडोनियर का खिताब दो बार जीतकर मध्य प्रदेश की पहली महिला होने का गौरव प्राप्त किया। *प्रिती खंडेलवाल* मैराथन रनर, साइकिलिस्ट और तैराक। ट्रेथलान विजेता,  जिसमें डेढ़ किलोमीटर स्विमिंग के बाद 50 किलोमीटर साइकिल और 21 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है । ट्रैथलान जितने वाली मध्यप्रदेश की एकमात्र महिला पंकज फतेहचंदानी अध्यक्ष नमो नमो शंकरा 9926366661 भवदीय विजय दुसेजा

Banner