गिरौधपुरी का दर्शन करने पहुंची डॉ.उज्वला कराडे.. गुरु गद्दी पर माथा टेक मांगी प्रदेश वासियों के लिए खुशहाली..

# Admin | 26 Feb, 2023

गिरौधपुरी का दर्शन करने पहुंची डॉ.उज्वला कराडे.. गुरु गद्दी पर माथा टेक मांगी प्रदेश वासियों के लिए खुशहाली.. आम आदमी पार्टी की पूर्व शहर अध्यक्ष और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उज्वला कराडे ने आज बाबा गुरु घासीदास के तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में पहुंचकर गुरु गद्दी पर माथा टेका और प्रदेश वासियों की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा.. उज्वला ने राजनीतिक रसूख व जाति धर्म का भेद भाव भूल कर एक आम श्रद्धालु की तरह कतार में लगकर गुरु घासीदास बाबा के पवित्र धाम में पूजा अर्चना की.. उन्होंने जैतखाम का लाइन में लगकर दर्शन किया.. आम आदमी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष ने गुरु गद्दी का भी दर्शन किया.. बता दें कि.. गिरौधपुरी ।में सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरु घासीदास की तपस्थली के रूप में विश्व विख्यात है.. और बाबा का आशीर्वाद लेने प्रदेश भर के बड़े-बड़े दिग्गज गुरु गद्दी का माथा टेकने पहुँचते हैं.. इसके साथ ही उज्ज्वला ने कहा कि.. बाबा गुरु घासीदास के उपदेशों पर चलकर ही समाज का उत्थान किया जा सकता है मनखे मनखे एक बरोबर के उपदेश के साथ ही विश्व का कल्याण संभव हो सकता है अपने पूरे जीवन काल में बाबा गुरु घासीदास ने समाज के लिए और समाज के सामने कई मील के पत्थर स्थापित किए और समाज को एकजुटता और विकास की धारा में जोड़ने के लिए उपदेश दिया.. दिल्ली की तरह ही छत्तीसगढ प्रदेश की विकास का रफ्तार तेज हो और दिल्ली के मुख्यमंत्री के विचारों के अनुरूप की ही तरह ही छत्तीसगढ जन सुविधाओं और विकास में पूरे देश में अग्रणी हो..

Banner