भगवान झूलेलाल जी की जयंती के एक दिन पूर्व महिलाओ ने निकाली स्कूटर रैली

# Admin | 22 Mar, 2023 बिलासपुर/सिंधी समाज द्वारा आज भगवान झूलेलाल जी की जयंती के उपलक्ष्य मे महिलाओ की भव्य स्कूटर रैली निकाली गई जिसका प्रतिनिधित्व विनीता भावनानी जी ने किया इसमे आशा जैसवानी,साविका जंक्यानी,राजकुमारी मेहानी,सोनी बहरानी,भारती सचदेव,मोनिका सिदारा जी एवं हज़ारो की संख्या मे सिंधी समाज की महिलाये शामिल हुई। स्कूटर रैली व्यापार विहार से श्रीकांत वर्मा मार्ग से अग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैंड होती हुई गांधी चौक से हेमूनगर मे समाप्त हुई।
Banner