*राजीव प्लाजा के व्यापारीयो द्वारा शोभा यात्रा का किया गया भव्य स्वागत*

# Admin | 30 Mar, 2023

बिलासपुर/रूपेंद्र वैष्णव की खबर/आज मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर वेंकटेश मंदिर बिलासपुर से शोभा यात्रा निकाली गई जिस का राजीव प्लाजा के पास राजीव प्लाजा व्यापारी संघ ने शोभा यात्रा मैं भगवान राम की महाआरती तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धिल्ल्न् शर्मा,शंकर राव,सतीश लाल, राजा जन्क्यानी,राजेश वाधवानी, विजय वाधवानी,विक्की सचदेव,बंटी आहूजा, शत्रुघ्न चंद्रा, देव लोकवानी,संदीप कोडियार व पूरे व्यापारी संघ मौजूद थे

Banner