पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर उम्र 55 की दिल बचपन का कार्यक्रम लखीराम ऑडिटोरियम में 10अप्रैल को होगा आयोजित

# Admin | 09 Apr, 2023

पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर उम्र 55 की दिल बचपन का कार्यक्रम लखीराम ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है जिसमें जो बुजुर्ग अपने घरों से बहुत दूर जिन्होंने पूरी जवानी अपनी बच्चों के पीछे न्योछावर कर दी वही बच्चे उन्हें वृत्त आश्रम छोड़ गए । वृद्ध जनों के लिए फाइल फाउंडेशन द्वारा एक छोटी सी कोशिश उनके चेहरे में मुस्कुराहट लाने की उनके दर्द को खत्म तो नहीं कर सकते पर कम करके उनकी जिंदगी का नजरिया जरूर बदल सकते हैं एक छोटी सी कोशिश उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए और इसमें उनका साथ देंगे जस्टिस तंखा मेमोरियल के दिव्यांग बच्चे । इन सभी को के लिए पायल फाउंडेशन ने नए कपड़े जूते चश्मे टी-शर्ट साड़ी सब भेंट की है ताकि यह उस दिन बहुत स्पेशल फील करें और उन्हें फैशन शो की ट्रेनिंग दी जा रही है जो वह नए कपड़े उनके लिए डिजाइन हमें वह पहनकर रैंप पर वॉक करेंगे

Banner