दुर्गा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट में बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही धारा 307 व अन्य धाराओं के तहत अब तक 14 लोगो की हुई गिरफ्तारी

# Admin | 07 Oct, 2022 दो पक्षों में दुर्गा विसर्जन यात्रा के दौरान गाली गलौज, मारपीट, तोड़फोड़ व झड़प हुई है। कोतवाली पुलिस द्वारा FIR धारा 294,323, 506,427, 147,307 IPC दर्ज कर तत्काल आरोपीयों की गिरफ्तारी की जा रही है। दोनो पक्षो के कुल 14 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से 02 आरोपी नाबालिक है। प्रकरण में अन्य आरोपियो की पता तलाश जारी है। ******************************************************************************************************************** आरोपी:– 01. शैलेष कश्यप पिता राजू कश्यप उम्र 28 वर्ष साकिन रपटा चैक चांटीडीह थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर 02. पप्पू कौशिक तिपा शिव कुमार कौशिक उम्र 28 वर्ष साकिन रपटा चैक चांटीडीह थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर 03. बिट्टू उर्फ सूरज यादव पिता स्व. संतोष यादव उम्र 24 वर्ष साकिन रपटा चैक चांटीडीह थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर 04. दीपक साहू पिता रतन साहू उम्र 22 वर्ष साकिन रपटा चैक के पास चांटीडीह थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर 05. नितेश कश्यप पिता योगेश कश्यप उम्र 28 वर्ष साकिन रपटा चैक के पास चांटीडीह थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर 06. देव भद्रराजा पिता सुरेश भद्रराज उम्र 23 वर्ष निवासी रपटा चैक के पास थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर 07. अनिकेत यादव पिता श्रवण यादव उम्र 26 वर्ष साकिन शिव चैक कुदुदण्ड थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर 08. अनुराग उर्फ बजरंग यादव पिता श्रवण यादव उम्र 28 वष्र साकिन शिव चैक कुदुदण्ड थाना सिविल जिला बिलासपुर 09. नीरज जायसवाल पिता सुरेश जायसवाल उम्र 18 वर्ष साकिन कुदुदण्ड शिव चैक के पास थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर 10. सुभम द्विवेदी पिता अवधेश द्विवेदी उम्र 19 वर्ष साकिन शिव चैक के पास कुदुदण्ड थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर 11. राहुल राजपूत पित रोहित राजपूत उम्र 20 वर्ष साकिन माता चैरा शिव चैक के पास कुदुदण्ड थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर 12. हिमांशु राई पिता दीपक राई उम्र 27 वर्ष साकिन अशोक नगर सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
Banner