संत माता अद्वि अम्मा की मासिक वर्षी उत्सव धन गुरु नानक दरबार में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई

# Admin | 20 Apr, 2023 धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थरिया सिंह साहिब जी जरा जराहभाटा स्थित सिंधी कॉलोनी स्थित दरबार में संत माता अद्भि अम्मा जी की मीठी याद में हर माह 19 तारीख को मासिक वर्षी उत्सव श्रद्धा पूर्वक पूर्वक मनाया गया है इस अवसर पर नवसारी गुजरात से आए भाई साहब सनी मूलचंदानी जी के द्वारा सत्संग कीर्तन कर साध संगत को निहाल किया कार्यक्रम की शुरुआत शब्द कीर्तन वह गुरु वाणी से की गई भाई साहब सनी मूलचंदानी जी के द्वारा अमृत वचनों का साध संगत को रसपान कराया उन्होंने कहां की माता आदि अम्मा के दरबार में जो भी पहुंचता था सब के सारे दुख दर्द दूर हो जाते थे ममता की वह देवी थी उनके सूरत में एक अलग ही आकर्षण था हर किसी को उनमें एक अपनी माता की शवी दिखती थी तभी तो माताजी अपने बच्चों को दुख तकलीफ में नहीं देख सकती थी जो भी आता था दुख तकलीफ देखकर सब के दुख हर देती थी उस घर से कोई भी खाली नहीं गया ऐसी थी माता आदि अम्मा सेवादार डॉ हेमंत कलवानी ने बताया कि जो भी साध संगत श्रद्धा पूर्वक 5 माह तक अददी अम्मा की मासिक वर्षी उत्सव में पहुंचकर फोटो के सामने पांच मोमबत्ती प्रज्वलित करेगा उसकी मनोकामना जरूर पूरी होगी भाव सच्चा होना चाहिए भगवान खुद ही मिल जाते हैं भाई साहब मूलचंद नारवानी जी के द्वारा विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई कार्यक्रम के आखिर में प्रसाद वितरण किया गया वह‌ साध संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर वरताया गया बड़ी संख्या में भक्तजनों ने गुरु का अटूट लंगर चखा इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में भाई साहब मूलचंद नारवानी जी सोनू लालचंदानी धर्म टहल्यानी सेवादार डॉ हेमंत कलवानी पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी प्रकाश जाग्यासी नानक पंजवानी विजय दुसेजा भाई साहब देवराज धामेचा राजू धामेचा नरेश मेंहरचंदानी भोजराज नरवानी मेघराज नारा विकास बजाज जगदीश जगियासी अनीता नरवानी पलक हरजपाल गंगाराम सुखीजा कंचन रोहरा राखी इदनानी वर्षा सुखीजा स्मृति जेसवानी पलक मखीजा अमृता कशिश जेसवानी पलक गुरुवानी वर्षा सुखीजा सुमन गुरुवानी गीता वह सभी सेवादार का सहयोग रहा भवदीय विजय दुसेजा
Banner