पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं नगर की सभी 15 वार्ड पंचायतों ने बैठक कर महत्वपूर्ण विषयों पर किया विचार विमर्श.....

# Admin | 24 Apr, 2023

बिलासपुर:- आज दीनदयाल गार्डन के पास स्थित पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश सिदारा जी के निवास स्थान पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, एवं बिलासपुर शहर की सभी 15 वार्ड पंचायतों के सम्माननीय अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के आतिथ्य में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष श्री पी एन बजाज एवं अध्यक्षता पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के अध्यक्ष श्री सुरेश सिदारा के द्वारा की गई। पंचायत के वरिष्ठ रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया की..... कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित सभी सम्मानीय जनों ने इष्टदेव साईं झूलेलाल जी की पूजा अर्चना , माल्यार्पण, एवं दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक प्रारंभ हुई। आज की महत्वपूर्ण बैठक में सभी पूज्य सिंधी वार्ड पंचायतों के अध्यक्षगणों के आपसी मेलजोल के अलावा कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई जिसमें प्रमुख रूप से 1-संविधान की जानकारी एवं उसके फायदे 2-संविधान ना होने के नुकसान 3-संस्था का पंजीयन कराने के फायदे 4-संस्था का आयकर भरने के फायदे 5-संस्था को चलाने एवं उसमें दान प्राप्त करने के लिए इनकम टैक्स से संबंधित प्रक्रियाएं आदि विषयों पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया बैठक में वरिष्ठ सी.ए श्री वी.के खत्री जी एवं श्री कमल बजाज,जी ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए । सामाजिक विषयों पर आपसी विचार विमर्श पश्चात सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि *आगामी 30 मई तक सभी पंचायतें जिन्होंने अभी तक अपना पंजीयन नहीं करवाया है वह अनिवार्य रूप से पंजीयन करवाएं एवं अपनी-अपनी पंचायतों में संविधान बनाने के साथ-साथ सभी वार्ड पंचायतें अपने पंचायत में निवासरत समाज के लोगों की मतगणना कर एवं मतदाता सूची बना कर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत को जानकारी देंगे।* आज की महत्वपूर्ण बैठक में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पी.एन बजाज, महामंत्री कमल बजाज, वी.के खत्री( C.A), सुरेश सिदारा,उमेश भावनानी घनश्याम गिदवानी, परमानंद खत्री,महेश पमनानी राधाकृष्णन नागदेव, मोती गंगवानी, राम लालचंदानी,आनंद देसर, जगदीश जज्ञासी, अनिल राघवानी,नरेंद्र नागदेव, जीवतराम रोहरा, महेद्र शामनानी, सतीश लाल, श्यामलाल थावरानी ,ब्रह्मानंद मेवलानी, सी एम.मखीजा, विनोद जीवनानी कमल कुमार जेठमलानी, अनिल सोडेजा, किशोर मोटवानी, रूपचंद चौधरी, दिनेश माधवानी, राजकुमार, राहुल छुगानी, भरत चंदानी, मनीष मोटवानी,रामचंद्र नागवानी, गोपी ठारवानी, सतीश टहल्यानी, बृजलाल नागदेव, लालचंद लालवानी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे भवदीय रुपचंद डोडवानी 🙏

Banner