नि:शुल्क मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर में 500 लोगो ने करवाई जाँच 40 लोगो ने रक्तदान किया 150 लोगो ने निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाया सैकड़ो लोगो ने हेल्थ इंसोरेंस लेने में रुचि दिखाई

# Admin | 28 May, 2023

प्रेस विज्ञप्ति सिन्धु चेतना, पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत एवं अपोलो हॉस्पिटल्स के द्वारा तत्वाधान में नि:शुल्क मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर , हेल्थ इंसोरेंस मेला, आयुष्मान कार्ड एवं रक्तदान शिविर हैंड्स ग्रुप के साहियोंग से शिविर का दिनांक 29 मई 2023, रविवार को श्री कृष्णा सेन्ट्रल मॉल में आयोजित किया गया । सिंधु चेतना का उद्देश्य की हर एक के पास हेल्थ इंसोरेंस,आयुष्मान कार्ड उपलब्ध हो ताकि किसी को इलाज कराते समय आर्थिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े और साथ ही शारीरिक कसरत भी करे जैसे योग वाक या कोई खेल ताकि हमेशा स्वस्थ रहे। इसी उद्देश से ये जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में उपस्थित रहे मुख्य अतिथिगढ़ बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, महापौर रामशरण यादव , सभापति शेख नसरुद्दीन, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंग चौहान , उपाध्यक्ष अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण अभय नारायण राय, कांग्रेस नेता विजय पांडेय , विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ ललित माखीजा, डॉ ओम माखीजा. जिसमें अपोलो हॉस्पिटल के उपलब्ध विशेषज्ञ डॉक्टर पेट रोग में डॉ एम महेश , मूत्र रोग डॉ अंकुश पूरी , स्त्री रोग डॉ ऋचा अग्रवाल, मनोरोग डॉ अनिल कुमार यादव, हड्डी एवं स्पाइन रोग डॉ आशीष जयसवाल, हृदय रोग डॉ मिलन सतपति, घुटने कूल्हे के प्रत्यारोपण डॉ शुशुरुत पुलगावकर, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अविनाश गुप्ता, फिजियो थेरेपी डॉ विक्रम साहू, जनरल मेडिसिन डॉ मंदार गोकते, चर्म रोग डॉ श्वेता लोकवानी ,नेत्र रोग एवं फ़ेकॉ सर्जन डॉ राजेश सधारिया डायटीशियन की, विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सेवा दी गयी । इसके आलावा शिविर में आयुष्मान कार्ड, रक्तदान शिविर, हैल्थ इंश्योरेंन्स काउंटर, हैल्थ चेक-अप काउंटर (अपोलो हॉस्पिटस्ल के द्वारा ) की भी सुविधा दी गयी । सिन्धु चेतना संस्था के अध्यक्ष – धीरज रोहरा, सचिव अभिषेक विधानी,कोषाध्यक्ष संतोष बुधवानी, डी.डी आहुजा, प्रकाश ग्वालानि , पी.एन बजाज, देवीदास वाधवानि, विनोद मेघानि ,नानक राम माखिजा ,सुरेश सिदारा, शंकर मनचंदा, कमल बजाज ,राम सुखीजा, रूप चंद डोडवानी,अमर चावला,,, मुकेश विधानी, अविनाश आहुजा राहुल छुगानी, उमेश भावनानी,रवि प्रीतवानी,नानक खटुजा,घनश्याम दास गिदवानी,नरेंद्र नागदेव,जवाहर सचदेव,अनिल रघवानी,राज टिलवानी,अमित संतानी,सुमित लधानी,दीपक डोडवानी,संजय विरानी,दानी जग्गा,मनीष जगवानी,विनोद मोटवानी, निखिल छटवानी,नवीन तोलानी एव अपोलो हॉस्पिटल प्रबंधन अजय जाड़े,सुमोना चक्रवाती,देवेश गोपाल एवं अन्य का सहयोग रहा । धन्यवाद

Banner