भीषण गर्मी को देखते हुए स्काउट गाइड संस्था ने कलेक्टोरेट के पास प्याऊ घर खोला

# Admin | 31 May, 2023 बिलासपुर नेहरू चौक कलेक्टर ऑफिस के सामने भीषण गर्मी को देखते हुए स्काउट गाइड संस्था द्वारा संचालित प्याऊ घर से राहगीरों को शीतल जल से राहत देने पहुंचे, चन्द्रशेखर पंकज, शा .उ.मा.वि.उस्लापुर बिलासपुर(रोवर) , चंद्रकलेश पटेल, हिमांशु पटेल, नैतिक पटेल, शा .उ.मा.वि. घुटकू, (रोवर) ने नियमित रूप से जल प्याऊ में सेवा प्रदान किया। प्याऊ घर में सेवा देते हुए युवा सभी को स्काउट-गाइड से जुड़ने हेतु युवाओं को प्रेरित भी किया।⚜️
Banner