ब्रह्मलीन संत बाबा दयाल दास साहब जी का वर्षी महोत्सव हर्षोउल्लास के साथ हुआ संपन्न

# Admin | 31 May, 2023

बाबा दयाल दास साहेब जी का वर्षी महोत्सव एवं बाबा मेहर शाह साहिब जी का यादगार दिवस हरसौ उल्लास के साथ हुआ संपन्न इस पावन अवसर पर मेंहर शाह दरबार सतना में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिन भगवान झूलेलाल जी की कथा का आयोजन किया गया दूसरे दिन भूमि पूजन का आयोजन किया गया जीसमे वह जनेऊ संस्कार का आयोजन किया गया तीसरे दिन भजन कीर्तन का आयोजन किया गया संध्या 6:00 से 9:00 बजे संतलाल साई जी के द्वारा भगवान झूलेलाल जी की कथा का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रदेश के अलवा अन्य शहरों से भी कई संत महात्मा साधु व भाई साहब विशेष रूप से सतना पहुंचे सर्व साध संगत को अपने रोहाणी दर्शन देकर निहाल किया व कटनी से आई बालक मंडली के द्वारा भक्ति भरे शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसे सुनकर उपस्थित भक्तजन झूम उठे इस अवसर पर अखिल भारतीय सिंधी साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी खिमयादास साहेब जी ने गुरु श्री चंद सिद्धांत सागर के पाठ साहब का भोग डाला समापन अवसर पर स्वामी खिमयादास दास ने भक्तों को बताया कि संत समाज हमेशा गुरु भक्ति के साथ ईश्वर भक्ति का मार्ग दिखाते हैं आप लोग भी बाबा मेहर शाह के दिखाए हुवे सद मार्ग पर चलकर सच्ची सेवा सिमरन करें जिससे आप सभी के घर बार और भंडारे हमेशा भरे रहेंगे और आप सभी को सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलेगी दरबार साहब से गद्दिशीन स्वामी पुरुषोत्तम दास जी ने कार्यक्रम आयोजन को लेकर सभी गुरु भक्तों के साथ सर्व समाज के प्रति आभार व्यक्त जताया कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी संत साधु समाज और भाई साहब का स्वागत और सत्कार सम्मान किया गया गुरु का प्रसाद वितरण किया गया सभी भक्तजनों के लिए गुरु का अटूट लंगर वरताया गया इस तीन दिवसीय पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा महर शाह सेवा समिति पूज्य सिंधी सेंटर पंचायत सतना के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा इस पूरे आयोजन को कवर करने के लिए बिलासपुर से हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा विशेष रुप से सतना पहुंचे बाबा पुरुषोत्तम दास जी के द्वारा विजय दुसेजा का शाल ओढ़ाकर श्रीफल देकर स्वागत किया गया वह आशीर्वाद दिया संतोष गेलानी और प्रकाश चंदवानी की रिपोर्ट सतना से भवदीय विजय दुसेजा

Banner