कश्यप कॉलोनी पंचायत महिला विंग का समर कैंप संपन्न

# Admin | 04 Jun, 2023

बिलासपुर. पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी स्थित सिंधूधाम गुरुद्वारा परिसर में महिला विंग द्वारा बच्चों के समर कैंप का आयोजन किया गया जो 31 मई मंगलवार को समापन हुआ.कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम दिवस भगवान श्री झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर किया गया इस दौरान बच्चों को नैतिक शिक्षा दी गई समाज एवं धर्म के बारे में बताया गया तथा ज्ञानवर्धक बातें समझाई गई, बौद्धिक विकास ,अच्छा आचरण, गुड- टच, बैड -टच व वेस्ट से उपयोगी सामग्री कैसे बनाई जाती है वह भी सिखाया गया अपनी भाषा, संस्कृति से जोड़ने एवं विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को बारीकी से बताया.गया इतनी तेज गर्मी में भी बच्चों का उत्साह देखने को मिलता है इन सब का श्रेय उन महिला प्रशिक्षकों एवं महिला विंग की अनेक सदस्यों का है जिन्होंने इन मासूम बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं अपनी कला से बच्चों की प्रतिभा को निखारा.महिला विंग की अध्यक्ष रेशमा निहलानी ने बताया कि 3 दिवसीय इस समर वेकेशन में 45 ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं अन्य मोहल्लों के बच्चे भी इसमें रुचि दिखाकर शामिल हुए समर वेकेशन में मेघा मालानी द्वारा- पर्सनालिटी डेवलपमेंट, विनि कोटवानी- आर्ट एंड क्राफ्ट, तनिष्का वाधवानी- डांस, काजल ठारवानी -फायर लेस कुकिंग , गौरवी माखीजा- मंडाला आर्ट, अंजलि मंगतानी जो कि डेंटिस्ट है उन्होंने भी स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां दी इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से स्वाति बहन ने भी अध्यात्म के बारे में बच्चों को भलीभांति परिचित कराया वैदिक मंत्र का जीवन में कितना महत्व है उसे बताया गया.पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी ने महिला विंग के इस सफल आयोजन के लिए बधाइयां दी एवं कहा कि बच्चों का मन चंचल होता है, कच्ची मिट्टी जैसा होता है उन्हें जैसा डाला जाए वैसा ढल जाता है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे. इस आयोजन में दसवीं बोर्ड सीबीएसई प्राविण्य सूची में स्थान हासिल करने वाली कश्यप कॉलोनी निवासी छात्रा कोमल मंगतानी का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया एवं साथ ही सभी प्रशिक्षकों एवं गुरुद्वारा प्रमुख सेवादारी श्रीमती भारती वाधवानी का भी सम्मान किया गया एवं समर वेकेशन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को उपहार देकर उत्साह वर्धन किया गया.इस आयोजन को सफल बनाने में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मिहानी, शीला मलघानी, दिव्या चेलानी, सरिता लालवानी, कोमल भगतानी, मान्या मेघानी, पुष्पा तोलानी, रिया मलघानी, सुनीता भगतानी, मेहर नीहलानी, नव्या वाधवानी, नीतू हरद्वानी,रेशमा मोटवानी, प्रीती आडवाणी,एवं अनेक सदस्यों का सहयोग रहारहा भवदीय विजय दुसेजा

Banner