सीयू के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक व श्री आशीर्वाद फाउंडेशन के सदस्य शुभम ने किया रक्तदान

# Admin | 15 Jun, 2023 प्रेस विज्ञप्ति – सीयू के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक शुभम ने किया रक्तदान कहते है कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता इसलिए रक्तदान महादान का नारा भी लगाया जाता है जहा कई लोग इस भय से रक्तदान नही करते है कि रक्तदान करने से स्वयं के शरीर में कमजोरी तथा रक्त की कमी हो जाती है परंतु ऐसा कुछ नहीं होता बल्कि जो रक्तदाता है उनके शरीर में रक्तदान करने के पश्चात पुन: शरीर में नया रक्त बनना प्रारंभ हो जाता है और रक्तदान के लिए समाज को जागरूक करने हेतु गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक शुभम जैसवाल जो कि फार्मेसी विभाग में तृतीय वर्ष के नियमित छात्र है और श्री आशीर्वाद फाउंडेशन के सदस्य भी हैं वह विगत 3 वर्षो से जरूरतमंदों को रक्तदान करते आ रहे है तथा समाज को युवाओं को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करते आ रहे है व रक्तदान के फायदे को बता रहे है शुभम जैसवाल ने हाल ही में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में श्री आशीर्वाद ब्लड बैंक में पुन: रक्तदान किया जिससे जरूरतमंद को सही समय में रक्त दिया गया शुभम का मानना है कि समाज में रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है और 18 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्ति जो कि स्वस्थ है वे रक्तदान हेतु आगे आए और रक्तदान में बड़ चढ़कर भाग ले जिससे जरूरतमंदो को रक्त मिल सके
Banner