सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा मेहंदी ,ड्राइंग एवं फैंसी ड्रेस का आयोजन

# Admin | 06 Jul, 2023 बिलासपुर. नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम की नियमित बैठक संस्था के प्रकाश जज्ञासी के निवास स्थान मे आयोजित की गई इसमें संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगस्त माह में नन्हे-मुन्ने बच्चों का मेहंदी, ड्राइंग एवं फैंसी ड्रेस का आयोजन किया जावेगा संस्था के अध्यक्ष डॉ.हेमंत कलवानी ने बताया उक्त आयोजन पूज्य सिंधी पंचायत भक्त कंवरराम नगर के पंचायत भवन में आयोजित किया जावेगा जिसमें आयु वर्ग का समूह बनाकर यह आयोजन किया जावेगा एवं आज दो नए सदस्यों राजकुमार मनसुखानी एवं राजकुमार संतानी का समिति में स्थान देकर उनका स्वागत किया गया.इस बैठक में अशोक हिंदूजा, डॉ.रमेश कलवानी, नानक पंजवानी, नरेंद्र नागदेव ,जगदीश जज्ञासी, लक्ष्मण दयालानी, सतीश लाल, कन्हैया आहूजा, श्रीचंद दयालानी,.एव अनेक सदस्य उपस्थित थे भवदीय विजय दुसेजा
Banner