श्री गुरु हरक्रिशन साहिबजी का अवतार दिवस 11/7/2023 को बिलासपुर में भव्य रूप से मनाया जाएगा

# Admin | 09 Jul, 2023 गुरु हरिक्रिशन साहिब जी का अवतार पूरब दिवस *🙏श्री हर क्रिशन धियाइये🙏* *🙏जिस डिठे सभ दुःख जाए🙏* गुरु रूप प्यारी साध संगत जी 11-07-2023 मंगलवार को मेरे बाला प्रीतम धन धन श्री गुरु हरक्रिशन साहिबजी का अवतार दिवस(जन्मदिन)आ रहा है. इस सुअवसर पर हमारे अमृतवेला परिवार बिलासपुर में रात्रि 8.30 बजे *श्री गुरु हरक्रिशन साहिब जी* तेरह लाख तेरह हज़ार तेरह सौ तेरह बार (13131313) सिमरन जाप होगा जो संगत अपने *घरों से दुखो को अपनी बिमारियों को या किसी भी प्रकार की परेशानियों* को दूर करना चाहती है वो इस सिमरन जाप का लाभ लें *गुरू गोविंद सिंघ जी महाराज के वचन गुरु हरिक्रिशन साहिब जी* का श्रद्धा भावना से नाम लेने मात्र से सारे दुःख दूर हो जाते है। प्यारी साध संगत जी ज्यादा से ज्यादा संगत को इस सिमरन जाप में जोड़िये और नाम जपवा के उनका भला करें और गुरु साहिबजी की खुशियाँ प्राप्त करे ..🙏🙏 9.30pm से विशाल अटूट लंगर स्थान- पूज्य पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी बिलासपुर
Banner