सी यू में छात्रों द्वारा मनाया गया छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार हरेली।

# Admin | 17 Jul, 2023

गुरु घासीदास केंदीय विश्वविद्यालय में छ. ग की प्रथम त्यौहार हरेली को बड़े ही उत्सव के साथ मनाया गया व सी यू के छात्रों द्वारा हरेली खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 100 से अधिक छात्रों ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया इस खेल में नारियल फेक प्रतियोगिता व अन्य खेल करवाया गया तथा खेल में प्रथम स्थान ग्रामीण विकास के छात्र लक्की पटेल , दृतीय स्थान विधि विभाग के विभय चंद्रवंशी व तृतीय स्थान समाज कार्य विभाग के रूपेंद्र वैष्णव प्राप्त किए गए है विजेताओं को क्रमश: 1001 ,501,301 रुपए की नगद राशि दिया गया इस कार्यक्रम को संपन्न बनाने हेतु विश्वविद्यालय के छात्र जिंदल भारद्वाज ,अपूर्व गोरव कंवर , प्रियेश जैसवाल,दीपेश साहू,संदीप लहरे ,मोहनीश कौशिक,शौर्य सिंग राणा,सिद्धार्थ,राहुल ,कमल देवांगन ,विकास, प्रशांत,प्रकाश आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे!

Banner