बिग ब्रेकिंग बिलासपुर निगम प्रशासन की लापरवाही आई सामने सुबह 5 बजे 7 लोगो की जान जाने से बची पड़े पूरी खबर

# Admin | 03 Aug, 2023

निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण आज 7 लोगो की जान जाने से बची पड़े पूरी खबर बिलासपुर/आज सुबह 5 बजे कार चालक पूरी फैमली के साथ मंदिर जाने को निकले थे जिसमे 7 लोग सवार थे कार जैसे हि पुराने बस स्टेंड करबला रोड से गुजर रही थी उसी समय काफी तेज बारिश भी हो रही थी रोड में चारो तरफ पानी ही पानी भरा हुआ था जिसके कारण कार चला रहे व्यक्ति को कुछ समझ नहीं आया जिसके कारण लैंड मार्क के सामने निगम की लापरवाही के कारण खुले पड़े नाले में कार जा पलटी कार में सभी लोग फस गए आस पास लोगो की मदद से सभी को बहार निकला गया सभी लोग सुरक्षित है परंतु आज निगम की लापरवाही आई सामने और इस लापरवाही के चलते काफी बड़ा हादसा हो सकता था कब जागेगी निगम प्रशासन क्या जब किसी की मौत होगी उसके बाद खुले नाले गड्डे बंद किए जाएंगे दिल से पुकारो अगर भगवान को तो वो भी नीचे उतर आते है इसी को कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोए 

Banner