एबीवीपी सीयू के उपाध्यक्ष बने रूपेंद्र वैष्णव

# Admin | 14 Oct, 2023 एबीवीपी सीयू के उपाध्यक्ष बने रूपेंद्र वैष्णव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीयू की कार्यकारिणी घोषणा गुरुवार को बड़े धूम धाम से विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं के बीच पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। नये सत्र के कार्यकारिणी की घोषणा रजत जयंती सभागार के सामने महानगर मंत्री जितेंद्र साहू जी के द्वारा किया गया जिसमें सीयू के उपाध्यक्ष रूपेंद्र वैष्णव बने पूर्व मंत्री इंदीवर शुक्ला ने कहा की मैं सौभाग्यशाली हूँ की मुझे छात्रहित में काम करने का अवसर एबीवीपी ने दिया। पिछले सत्र में एबीवीपी ने छात्रहित में ज्ञापन से लेकर आंदोलन तक कई कार्य की है जैसे 400 छात्रों को एटीकेटी का विषय, फीस वृद्धि के विरोध में आंदोलन, छात्रावास के समस्याओं का संपूर्ण समाधान, कैंपस सुरक्षा इत्यादि। नव नियुक्त उपाध्यक्ष रूपेंद्र वैष्णव ने कहा की एबीवीपी का कार्यकर्ता होना हीं गर्व की बात है मैं पूरी शिद्दत और लगन के साथ छात्र हित में सदैव कार्य करूँगा। रूपेंद्र वैष्णव विगत पांच वर्षो से समाज के प्रति अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे है व छात्रो के न्याय हेतु निरंतर कार्य किया जाएगा संचालन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभम पाठक ने किया विशेष उपस्थिति प्रांत संगठन मंत्री श्री महेश साकेत जी की रही।साथ हीं विभाग संगठन मंत्री यज्ञदत्त वर्मा, विभाग संयोजक आयुष तिवारी, व विश्वविद्यालय प्रमुख हेमांशु कौशिक उपस्थित रहें।
Banner