सरकंडा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी * अलग-अलग स्थान से 02 आरोपियों को चाकू के साथ पकड़ा

# Admin | 28 Oct, 2023 अप क्र-1446/23 धारा-25,27आर्म्स एक्ट अप क्र-1448/23 धारा-25,27 आर्म्स एक्ट * सरकंडा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी * अलग-अलग स्थान से 02 आरोपियों को चाकू के साथ पकड़ा गया * आरोपियों के कब्जे से 02 नग चाकू जप्त किया गया * आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई *नाम आरोपी* 1- रवि साहू पिता टुक राम साहू उम्र 21 वर्ष निवासी राम ग्रीन सिटी तालाब के पास सरकंडा 2- दुर्गेश साहू पिता राधे साहू उम्र 19 वर्ष निवासी रिकंडो अटल आवासचिंगराजपारा **विवरण** संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले की पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह (भापुसे) के द्वारा पूर्व मीटिंग लेकर आगामी त्यौहार के मद्देनजर थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने तथा अपराधिक तत्वों पर करवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के निर्देशन में थाना सरकंडा से एक टीम थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग हेतु लगायी गई है पेट्रोलिंग द्वारा सूचना पर अलग-अलग क्षेत्र से दो व्यक्तियों रवि साहू को रामा ग्रीन सिटी के पास से, दुर्गेश साहु को बेहतराई से पकड़ा गया जिनमें पास से अलग-अलग 02 नग चाकू जप्त किया गया दोनो आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
Banner