पांच सालों में दो दशक पिछड़ गया बिलासपुर का विकास* *शिक्षा के नाम पर नौनिहालों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ - शशि अमर अग्रवाल*

# Admin | 31 Oct, 2023

【*प्रेस विज्ञप्ति*-31-10-23*】 ======================= *पांच सालों में दो दशक पिछड़ गया बिलासपुर का विकास* *शिक्षा के नाम पर नौनिहालों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ - शशि अमर अग्रवाल* बिलासपुर। बिलासपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जनसमर्थन यात्रा में सरकंडा के ईमलीभाठा अरविंद नगर पहुंचे उन्होंने कहा कुछ दिनों पहले क्षेत्र में दो युवकों की दुखद हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस शासन काल में अपराधिक घटनाएं चरम पर हैं। अपराधियों को शहर के कांग्रेस नेताओं का संरक्षण है। उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में ही विकास के मामले में शहर 20 वर्ष पीछे चला गया है। भाजपा की सरकार आने पर सरकंडा क्षेत्र के मुख्य एवं रिमोट ईलाकों का बिजली, सड़क, पानी मूलभूत सुविधाओं सहित सर्वांगीण विकास किया जावेगा। जोरापारा इमलीभाठा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कांग्रेस गरीबों के सर से छत छीनने का काम करती है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केन्द्र की सरकार लोगों के जीवन के सबसे बड़े सच आसियाने की सुविधा को साकार करने में लगी हुई है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने तो गरीबों के मकान का पैसा रोक दिया और प्रधानमंत्री आवास के मकान भी नहीं बांटे। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सरकंडा क्षेत्र के मतदाताओं से बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा निर्देश पर 2014 से लेकर 2018 तक हमारी सरकार ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में हजारों ऐसे गरीब परिवारों को मकान आबंटन किया जिनके पास खुद का घर नहीं था और लोगों को मकान बनाने के लिए हमने भाजपा शासनकाल में मकान बनाने के लिये राशि उपलब्ध करायी, जोरापारा तालाब का सौंदर्यीकरण भाजपा शासनकाल में हुआ लेकिन कांग्रेस के जनप्रतिनिधि इस तालाब का भी रखरखाव नहीं कर सकी। अमर अग्रवाल ने पूछा कि अरपापार निगम बनाना था तो कांग्रेस के प्रतिनिधि 5 वर्षों तक कहां खोये हुए थे। शहर का दर्जा बी ग्रेड में अपडेट करना था इसी चुनाव के समय ही क्यों याद करते है, भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा शासनकाल में ही नगर निगम का विस्तार करने तथा अरपा पार को अलग नगर निगम बनाने की योजना हमने बनाई थी लेकिन 2018 के बाद कांग्रेस शासनकाल में सरकंडा क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया। बिलासपुर निगम की सीम के विस्तार में क्षेत्र के कई गांव शामिल हुए किन्तु हालात नहीं बदले। उन्होंने यह भी कहा कि सरकंडा क्षेत्र में एक भी विकास के पत्थर कांग्रेस शासन काल में नहीं लगे। मतदाताओं को आश्वस्त किया है कि 3 दिसम्बर के बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही इस शहर को अपराध मुक्त बनाएंगे गुंडगर्दी, नशाखोरी से छुटकारा, भय के वातावरण से निजात, चौकस व्यवस्था बनाना प्राथमिकता होगी। अरपापार सहित स्मार्ट सिटी के कार्यों को समेकित रूप से चरणबद्ध, गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाएगा। आज चुनाव प्रचार के दौरान श्याम साहू, विजय ताम्रकार, चंद्रप्रकाश मिश्रा, राजेश डीसूजा, विवेक ताम्रकार, केतन सिंह, महर्षि बाजपेयी के अलावा महिला मोर्चा की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आज गाजे-बाजे के साथ सरकंडा की गलियों में चुनाव प्रचार किया। जनसमर्थन यात्रा के दौरान अमर अग्रवाल के पक्ष में ब्राम्हण समाज के राजेश मिश्रा, अरूणा दीक्षित, स्नेहलता शर्मा, ज्योतिन्द्र उपाध्याय, रमेश शुक्ला, चंदू मिश्रा, अनमोल तिवारी, आदित्य तिवारी प्रवीण दुबे एवं ब्राम्हण समाज के प्रमुखजनों ने भाजपा को आशीर्वाद देने की अपील की। *श्रीमती शशी अग्रवाल पहुंची अंबेडकर नगर, विनोबा नगर तथा दीनदयाल उपाध्याय नगर* ////////////////////// //////////////////////////// बिलासपुर भाजपा उम्मीदवार व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती शशी अग्रवाल आज भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए अंबेडकर नगर, मगरपारा, लक्ष्मीबाई नगर, दीनदयाल उपाध्याय नगर में घर घर जनसंपर्क किया और भाजपा को जिताने की अपील की। महिलाओं ने चर्चा के दौरान शशी अग्रवाल को बताया प्रदेश के दूसरे बड़े शहर बिलासपुर में निजी शिक्षा दिनोंदिन मंहगी होती जा रही है। फ्री एजुकेशन देने का सरकार का दावा खोखला है। शिक्षा का स्तर दिनोदिन गिरते जा रहा है, युवाओं के सामने रोजगार का संकट है। शशि अग्रवाल ने कहा है कि फ्री एजुकेशन का ढ़िढोंरा पीटने वाली सरकार आत्मानंद स्कुलों में पूर्णकालिक शि़क्षकों की भर्ती नहीं कर पाई। प्रतिनियुक्ति एवं संविदा के भरोसे स्कुल का संचालन किया जा रहा है और नौनिहालों के भविष्य के साथ यह सरकार खुला खिलवाड़ कर रही है। प्रदेश की जनता इन्हें माफ नहीं करेगी। प्रतियोगी परिक्षाओं की भर्ती प्रणाली में अव्यवस्था एवं व्याप्त भ्रष्टाचार से युवाओं में गहरा असंतोष है। /////////////////// //////////////////////// *दीपक शर्मा को श्रदांजलि* - शहर के जाने माने ज्योतिष, युवा शिक्षाविद् व्यापार विहार निवासी दीपक शर्मा के निधन पर शोक जताते हुए अमर अग्रवाल ने इसे अपनी व्यक्तिगत क्षति बताया और कहा कि दीपक शर्मा के परिवार से उनके आत्मीय संबंध थे, उन्होंने दुख की इस घड़ी में दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। =========================

Banner