श्री आशीर्वाद फाउंडेशन ने मनाई गांव के बच्चो के बीच दिवाली व बाटे फटाखे,मिठाई

# Admin | 23 Oct, 2022

श्री आशीर्वाद फाउंडेशन ने मनाई गांव के बच्चो के बीच दिवाली व बाटे फटाखे,मिठाई बिलासपुर/ श्री आशीर्वाद फाउंडेशन द्वारा आज धनतेरस व छोटी दिवाली के पर्व पर बिलासपुर से 50 किलोमीटर दूर पामगढ़ के ग्राम भिलोनी में निशुल्क संचालित पाठशाला के बच्चो के साथ मिलकर दिवाली मनाई व 137 बच्चो को मिठाई और फटाखे के झोले का वितरित किया श्री आशीर्वाद फाउंडेशन हमेशा से ही जरूरतमंद लोगों की मदद किसी ना किसी रूप में करते आ रहा है फिर चाहे वो ब्लड कैम्प हो भोजन वितरण का काम हो ठंड में कंबल,व चप्पल अन्य जरूरत की चीजे उपलब्ध कराते रहते हैं श्री आशीर्वाद फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य भूखे को रोटी देना जरूतमंद को समय पर ब्लड उपलब्ध कराना लोगो के घरों में बचे भोजन को वेस्ट ना होने देना बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान करना गांव /शहर व अपने आस पास साफ सफाई / वृक्ष लगाना यह मुख्य उद्देश है कार्यक्रम में विशेष रूप से शंकर अघिजा,स्वर्णा गौरहा,प्रणय श्रीवास्तव,शुभम देशपांडे,चित्रांशी देशपांडे, प्रशांत शर्मा,अंशु गौरहा,देवेंद्र द्विवेदी, राजकुमार श्रीवास व गांव के सरपंच मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Banner