बिलासपुर में नेत्रदान संकल्प लिया और हैदराबाद में नेत्रदान किया देवीदास वाधवानी जी ने*

# Admin | 20 Feb, 2024 *उन्होंने कुछ साल पहले हैंड्सग्रुप द्वारा नेत्रदान मुहिम में नेत्रदान का संकल्प लिया था। वे पिछले कुछ महीनों से अपना इलाज हैदराबाद में करवा रहे थे ।* *सोमवार सुबह उनका स्वर्गवास हो गया ।उनके पुत्रों अंकित व शिरीन ने उनकी अंतिम इच्छा नेत्रदान करवा के पूरी की*। *उनके इस दान से दो लोगो का जीवन रोशन होगा*| *स्व देवीदास वाधवानी जी समाज सेवी थे और बहुत से महत्वपूर्ण पदो में अपनी सेवा दी है ।* *वे सिंधी समाज, बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन , चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रह चुके है और भी कई महत्वपूर्ण पदो में अपनी सेवाए दी है।* *नेत्रदान के लिए 6 घंटे का ही समय होता है , इसी वजह से हैदराबाद में ही परिजनों ने नेत्रदान करवाया । ताकि किसी ज़रूरतमंद के काम आसके*।
Banner