बिलासपुर यातायात के एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने पदभार किया ग्रहण

# Admin | 15 Mar, 2024 बिलासपुर/- जिले के नए ट्रैफिक एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने शहर का निरीक्षण कर ट्रैफिक से जुड़ी समस्याओं का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने ट्रैफिक अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही जवानों को हिदायत दी कि अनुशासित होकर अपनी ड्यूटी करें, समय का ध्यान रखें और आम जनता के साथ शालीनता से पेश आएं.. पदभार ग्रहण करने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) नीरज चंद्राकर ने शहर के मुख्य चौक चौराहों, यातायात व्यवस्था प्रबंध का शहर भ्रमण कर जायजा लिया। फिर बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने सभी से परिचय प्राप्त करने के उपरांत शहर की यातायात व्यवस्था दृष्टिकोण से होने वाली दिक्कतें, पार्किंग व्यवस्था, शहर यातायात प्रबंधन, वीआइपी व्यवस्था, पेट्रोलिंग आदि के विषय में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए... उन्होंने यातायात के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनुशासित ढंग से ड्यूटी करने, समय का पाबंद होने एवं आम जनता से उत्तम व्यवहार रखने की रखने का निर्देश दिए।
Banner