कब होगी युगल शर्मा के उपर कार्यवाही सूदखोरी की हुई शिकायत

# Admin | 29 Oct, 2022 बिलासपुर/- वह फ़िल्म तो याद ही होगी न दोस्तो "बड़े मिया तो बड़े मियां छोटे मिया ....." जी हाँ आज हम ऐसे ही एक अजब जोड़ी की बात आपको बताने जा रहे हैं,जिसमें बड़े मिया नवल शर्मा जो कि 420,467,468,471 व 120 बी के मामलें में सिविल लाइन पुलिस के अनुसार अब तक फरार हैं,वही उनके छोटे भाई युगल शर्मा तो उनसे भी बड़े वाले निकले जो कि सरकारी नौकरी होने के बावजूद भी सूदखोरी का काम करते हैं और उससे भयभीत व्यापारी साधु राम हिरानी संचालक "संजय मेवा वाला" ने प्रशासन से अपनी व परिवार की जान माल की सुरक्षा व जल्द ही उचित कार्यवाही की मांग की हैं .. बताते चले आपको मंगला निवासी साधुराम हिरानी व्यवसायी हैं,जो कि तेलीपारा में अपनी "संजय मेवा वाला" के नाम से दुकान संचालित करते है,उन्होंने थाना कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया कि विगत 8 वर्षो पहले उन्होंने तेलीपारा निवासी युगल शर्मा जो कि पेशे से सेंदरी हाई स्कूल में क्लर्क हैं,उससे उन्होंने पैसे उधार लिए थे,जिसका उन्होंने बकायदा हर माह "ब्याज" भी दिया हैं,वही इसके एवज में युगल द्वारा आए दिन उनके दुकान से बाद में हिसांब कर लेंगे कहकर सामान ले जाया करता था,इसी वजह से व्यवसायी साधु राम ने युगल को हिसांब करने के बाद सामान देने की बात कही,जिससे उग्र होकर युगल ने उससे गालीगलौच व मारपीट की.. सूत्र बताते है कि कुछ वर्षों पहले साधु राम हिरानी के बड़े पुत्र ने इन्ही सब परिस्तिथियों से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास भी किया था,जिसकी वजह से वह कुछ दिनों तक हॉस्पिटल में भी भर्ती रहा.. वही देखा जाए तो इसी तरह के लोगो से परेशान होकर ही व्यवसायी साधु राम हिरानी संजय मेवा वाले आज तक "उभर" नही पाए है,पर अब भी इन जैसे लोगो ने साधु राम का पीछा नही छोड़ा और अब तो सारी हदें ही पार कर दी है,दुकान में अश्लील गालियां,तोड़फोड़ सूदखोर युगल शर्मा की आये दिन की बात हो गई थी,जिससे त्रस्त होकर साधु राम ने प्रशासन के संरक्षण में जाना उचित समझा और थाना कोतवाली पहुँच इसकी शिकायत की,वही सूत्र बताते है कि कुछ दिनों पूर्व जब साधुराम हिरानी व उसके पुत्र द्वारा सूदखोर युगल शर्मा की शिकायत करने थाना जा रहे थे इस दौरान भी उसने कालर पकड़कर गर्म तेल के झारा से मारपीट का प्रयास किया गया था,जहा से वे भागते हुए थाने पहुँचे और अपने आप को बचाया,बावजूद इसके कोतवाली पुलिस द्वारा अब तक सूदखोर युगल शर्मा पर कार्यवाही न करना समझ से परें हैं.. इस सम्बंध में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य से पूछने पर उन्होंने बताया कि युगल शर्मा के खिलाफ सूदखोरी की शिकायत प्राप्त हुई हैं,जिसमें जांच चल रही है जल्द ही इस मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी.. एक ही जगह है 15 वर्षो से जमा.. बता दे आपको सूत्र बताते है कि युगल शर्मा पिछले 15 वर्षों से अधिक समय से सेंदरी स्थित हाई स्कूल में क्लर्क की नौकरी में पदस्थ हैं,अपनी ऊची पकड़ का हवाला देकर व उच्चाधिकारियों से सेटिंग जमाकर एक ही जगह अपनी कुर्सी टिकाए बैठे हैं,देखा जाए तो उनके उच्चाधिकारियों की आखिर ऐसी क्या मजबूरी जो उनका तबादला करने की हिम्मत नही जुटा पा रहे हैं यह भी एक चिंता का विषय हैं,वही देखा जाए तो क्या सरकारी नौकरी करने वाला व्यक्ति अपनी नौकरी के अलावा अन्य और कार्य कर सकता हैं यह भी एक जांच का विषय हैं,क्योकि सूत्र बताते है कि पूर्व में युगल शर्मा द्वारा टीवी केबल का भी कार्य किया जाता था...
Banner