रीता लालवानी के नेत्रदान से ,दीपावली में दो लोगो का जीवन रोशन होगा*।

# Admin | 04 Nov, 2024 *रीता लालवानी के नेत्रदान से ,दीपावली में दो लोगो का जीवन रोशन होगा*। *दीपावली में दो लोगो को नेत्रज्योति उपहार दे गई रीता*। *सोमवार शाम हेमूनगर निवासी रीता लालवानी का अकास्मिक स्वर्गवास हो गया।* *जिसकी अंतिम यात्रा दिनांक 05-11-2024 दिन मंगलवार को तोरवा मुक्तिधाम जायेगी।* *उनके पति प्रकाश लालवानी ने नेत्रदान हेतु हैंड्सग्रुप से संपर्क किया । हैंड्सग्रुप से संरक्षक अभिषेक विधानी और विनोद जीवनानी,पंकज खटवानी ने सिम्स की टीम को जानकारी दी , सिम्स से डॉ श्रद्धा शिवहरे , डॉ सोनल मिश्रा व नेत्रदान सहलाकर धर्मेंद्र देवांगन व टीम के साथ उनके निवास स्थान जाकर सफल नेत्रदान करवाया*। *हैंड्सग्रुप के द्वारा अब तक लगभग 500 लोगो ने मरणोपरांत करवाया नेत्रदान। जिससे कई लोगो के जीवन में नेत्रज्योति जली।* *निरंतर नेत्रदान महादान की मुहिम चलाकर लोगो में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है हैंड्सग्रुप के द्वारा ।* *अब भी कई लोग इंतज़ार में है , जिसमें बच्चे भी शामिल है । कोई नेत्रदान करे तो उनके जीवन में ज्योत जले*|
Banner