नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष बनी नम्रता*

# Admin | 15 Dec, 2024

 

नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन हमेशा से सदैव समाजहित मे कार्य करते रहता है पुर्व बिलासपुर जिला अध्यक्ष नम्रता शर्मा ने अपने ज़िला अध्यक्ष पद में रहते हु कई समाज हित कार्य किये जिससे उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके बड़े जिम्मेदार फाउंडेशन ने दिया है नम्रता शर्मा ने कहा कि मुझे बहुत ही गर्व है कि में समाज हित के कार्य करते हुए सभी बड़ों के आशीर्वाद से बढ़ रही हु मैं अपने फाउंडेशन के प्रकाश सिंह प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद देती हु जिन्होंने संगठन के इतने बड़े जिम्मेदारी सौंपा है मेरे पुरे इमानदारी से अपने कार्यों को करुंगी । संरक्षक एसपी शशिमोहन सिंह ए.एसपी सुरेशा चौबे

प्रदेश अध्यक्ष महिला , सुश्री आरती सिंह, युवा अध्यक्ष गौरभ शर्मा,

वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीएम सोनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉक्टर गुरप्रीत कौर ,प्रदेश महासचिव सुशील मलिक व फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारियों का धन्यवाद करती हु

Banner