वार्ड न. 35 से BJP पार्षद प्रत्याशी का नाम लगभग तय् माना जा रहा*

# Admin | 22 Jan, 2025 विधायक अमर अग्रवाल जी के एकदम करीबी माने जाने वाले बलराम हरियानी जी का नाम वार्ड नंबर 35 से लगभग फाइनल माना जा रहा है सिर्फ मोह्र्र् लगाना बाकी है लगभग 40-45 वर्षो से पार्टी से जुड़े बलराम हरियानी जो की सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी माने जाने वाले उस वार्ड के लाडले प्रत्याशी होंगे। जिनका शुरू से ही जानता से इस्नेह् रहा है बलराम हरियानी भाजपा में काफी पुराने समय से जुड़े हुए हैं जो की एक अच्छे कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं जनता उन्हें स्वयं अपनी पसंद से चुनकर ला रही है वार्ड नंबर 35 की सारी जनता काफी खुश बलराम हरियानी जी का नाम सुनकर बलराम हरियानी जी जनता के बीच में अभी से जाकर जनता से मिलाप शुरू कर दिया है वार्ड नंबर 35 की सारी जनता बलराम हरियानी का नाम सुनकर प्रफुल्लित है। निकाय चुनाव को लेकर काफी सारे दिग्गज दिग्गज नाम पार्षद चुनाव के लिए सामने आ रहे हैं जिसमें एक यह ऐसा वार्ड है वार्ड नंबर 35 जहां भाजपा से एक इकलौता नाम जो की बलराम हरियानी जी के नाम से चर्चित है बलराम हरियानी जी का कहना है यदि पार्टी मुझे यहां से टिकट देती है तो मैं जानता का विश्वास जीतकर अपने वार्ड विकास का कार्य करूंगा एवं जनता के मध्य प्रेम इस्नेह् बनाकर रखूंगा।मै अपने वार्ड की जनता का प्यार पाकर जीतकर भारतीय जनता पार्टी का एक अच्छा पार्षद कहलाऊंगा ।
Banner