भाऊ कोई मामूली आदमी नहीं है* **ब्रांड है ब्रांड भाऊ*

# Admin | 15 Feb, 2025 *भाऊ कोई मामूली आदमी नहीं है* **ब्रांड है ब्रांड भाऊ* वार्ड नंबर 41 का भाजपा से मोती गंगवानी उर्फ भाऊ को पार्षद चुना गया । इस वार्ड से निरंतर उनके तीसरी बार पार्षद बने पर जनता में जश्न का माहौल वार्ड की जनता से प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला मोती गंगवानी जनता के लाडले बेटे के नाम से जाने जाते हैं जनता के एक फोन करने पर मोती गंगवानी उसे जगह पर तुरंत हाजिर हो जाते हैं एवं जनता की समस्याओं से जनता को निजात दिलाते हैं उस वार्ड की जनता मोती गंगवानी जी को भाऊ के नाम से पुकारती है मोती गंगवानी जो की एक वरिष्ठ कार्यकर्ता है भाजपा के और लगातार तीसरी बार पार्षद बने है।उस वार्ड की जनता को मोती गंगवानी अपना एक परिवार मानकर ही हमेशा से कार्य करते आए हैं।मोती गंगवानी समाज में भी एक अहम भूमिका मुखिया के तौर पर निभाते आए हैं। भाऊ को उस वार्ड मे होने वाले बाकी बचे कार्यो का पुरा अनुभव और जानकारी भी है भाऊ का कहना है वार्ड की जनता ने मुझे जो अपना प्यार कीमती वोट के रूप मे देकर विजयी बनाया है उनके विश्वास पे मै इस बार भी खरा उतरूंगा। भाऊ का कहना है ये सिर्फ मेरी नही वार्ड की जनता कि जीत है और भारतीय जनता पार्टी की जीत है।
Banner