वार्ड नंबर 50 मे हुआ धमाका जय जय और सिर्फ जय के लग रहे नारे*

# Admin | 15 Feb, 2025 *वार्ड नंबर 50 मे हुआ धमाका जय जय और सिर्फ के लग रहे नारे* वार्ड नंबर 50 से जय वाधवानी भजपा से वार्ड चुने गये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जय वाधवानी के जीत के जश्न वार्ड मे मनाये जा रहे है। जय का कहना है ये वार्ड की जनता और कार्यकर्ताओ की जीत है मै उनके सुख-दुख् मे खड़ा रहूंगा और वार्ड के विकास कार्य के लिए हमेशा तैयार रहूंगा।वार्ड की जनता के विश्वास की जीत मे खरा उतरूंगा । वार्ड मे जय की जय के नारे लगाकर् जनता मे खुशी की लहर। इस वार्ड से बेलतरा के विधायक शुशांत शुक्ला की जनता से डोर तो डोर इस चुनाव मे मुलाक़ात भी हुई थी इससे ये भी समझ आता है की विधायक भी जनता के दिलो मे राज करते है।
Banner